जय अम्बे रक्तदान समिति ललितपुर (रजि.) ने मतदाताओं से की मतदान करने की अपील
ललितपुर ,जन कल्याण समिति ललितपुर (रजि.) के अध्यक्ष समाजसेवी चन्दन सिंह अहिरवार ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं (भाइयों एवं बहिनों) को जागरूक करते हुए बताया कि आप लोग इस लोकसभा चुनाव 2024 में अपने लोकतंत्र की शान, मान, सम्मान के लिए अपने मत को पहचानो और सही दिशा में, सही सोच के साथ, पूर्ण होश हवास के साथ, किसी लालच में न पड़कर योग्य, शिक्षित और अपने सही निर्णायक को वोट दो जो आप के सुख दुःख में साथ दे सके। यह मत हम सब का जन्मसिद्ध अधिकार है। हम सभी लोग मिलकर यह एक संकल्प लें और लोगों को जागरूक करें कि हर युवा जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका है वह पहले मतदान करें और फिर उसके बाद कोई दूसरा काम करें। जन कल्याण समिति ललितपुर (रजि.) के अध्यक्ष चन्दन सिंह अहिरवार ने अपनी संस्था के सदस्यगणों को आदेशित किया की इस लोकसभा चुनाव 2024 में लोकतंत्र के सम्मान के लिए अपने- अपने क्षेत्रों में मतदाता जागरूक रैली अवश्य निकालें और लोगों को जागरूक करें कि लोग अपने वोट (मत) को पहचानते हुए मतदान अवश्य करें फिर दूसरा कोई काम करे।
सत्यार्थ न्यूज से संवाददाता ललित नामदेव की रिपोर्ट