अजय सोनी
सत्यार्थ न्यूज़ गाडरवारा
मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
गाडरवारा l अभिभाषक संघ के हॉल में मनीष कुमार श्रीवास्तव, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति गाडरवारा के मार्गदर्शन में मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन व्यवहार न्यायाधीश गाडरवारा अजय सिंह यादव की उपस्थिति में आयोजित हुआ।
उक्त कार्यक्रम में मध्यस्थता के माध्यम से मामलों का निराकरण होने से मिलने वाले लाभो पर प्रकाष डाला, साथ ही अधिवक्ताओं से मध्यस्थता के माध्यम से अधिक से अधिक मामलों का निराकरण करने विषेषकर पारिवारिक मामलों में विषेष रूचि लेकर पक्षकारों के हित में कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया एवं चर्चा कर कहा कि मध्यस्थता के माध्यम से विखरे हुये परिवारों का मिलन कराने से न केवल न्यायिक बल्कि सामाजिक उदेष्यों की पूर्ति होती है। कार्यक्रम में प्रशिक्षित मध्यस्थ द्वारा मध्यस्थता प्रक्रिया के द्वारा विभिन्न प्रकार के वादो के निष्पादन के विषय में लोगो को जाग्रत किया गया। मध्यस्थ ने बताया कि मीडिएशन के माध्यम से विभिन्न प्रकार के आपसी विवाद बातचीत के द्वारा सुलह समझौते से निस्तारित किए जा सकते है । उक्त कार्यक्रम एवं बैठक में अभिभाषक संघ गाडरवारा के अध्यक्ष दिनेश चंद्र बुधौलिया, राजेन्द्र सिंह (प्रशिक्षित मध्यस्थ), महेन्द्र त्रिपाठी (प्रशिक्षित मध्यस्थ), प्रशांत अग्रवाल (प्रशिक्षित मध्यस्थ), अहमद खां, आशुतोष विश्वकर्मा, अभिषेक गुप्ता, रीतेश अग्रवाल, सुधीर सोनी, श्री राजेन्द्र अग्रवाल, सर्वेश बुधौलिया एवं अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहें ।