लोकेशन वृंदावन मथुरा
पत्रकार अरविंद उपाध्याय
मथुरा ,बीमारी से तंग आकर, एक बुजुर्ग कच्चे पुल के पास जमुना जी में कूदा
बीमारी से तंग आकर एक बुजुर्ग जिसका नाम राकेश था जो छटीकरा का रहने वाला था जमुना जी में कूद गया समय रहते लोगों ने उसे देख लिया तथा उसे बाहर निकाल लिया उसने बताया कि वह लगभग 8 दिन से बीमार है उसके चार लड़की और एक लड़का है लेकिन घर वाले उसकी तरफ ध्यान नहीं देते और दो-तीन दिन से उसे खाना भी नहीं दिया इसी के चलते वह वृंदावन जमुना जी पर आया और जमुना जी में कूद गया जिसे गोताखोरों ने बाहर निकाल दिया