श्रावस्ती ब्यूरो रिपोर्ट फरमान वेग
श्रावस्ती, जनपद के सिरसिया थाना क्षेत्र के रतनपुर निवासी ननके वर्मा (50) पुत्र भारत शुक्रवार दोपहर में भैंस चराने गया था। दोपहर में वह भैंस लेकर घर लौट रहा। इस दौरान गांव से बाहर स्थित सरयू नहर में भैंस को नहाने के लिए छोड़ दिया और खुद नहर के किनारे बैठ गया। इस दौरान ननके की पुत्र निबरी (12) व ननके के भाई की पुत्री शिव्या (13) पुत्र बुग्गे भी साथ में थी और दोनों नहर के किनारे खड़ी हो गई। इस दौरान दोनों किशोरियों का पैर फिसल गया और दोनों नहर में गिरकर डूबने लगी। किशोरियों को डूबता देख ननके ने उन्हें बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी। इस दौरान ननके ने निबारी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। तबतक शिव्या गहरे पानी में जा चुकी थी। जिसे बचाने के लिए वह भी गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।
दोनों को डूबता देख आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और नहर में कूदकर ननके को बाहर निकाला। लेकिन तबतक उसकी मौत हो गई। जबकि शिव्या नहर में डूबकर लापता हो गई। सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं शिव्या की तलाश कराई गई लेकिन कहीं सुराग नहीं लगा। शिव्या की तलाश के लिए रेस्क्यू टीम बुलाई गई है। मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।