न्यूज चीफ़ रिपोर्टर रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
तेरापंथ धर्म संघ के एकादशम अनुशास्ता युगप्रधान महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण जी के संयम जीवन (दीक्षा) के 50 वर्ष पूर्ण होने पर वर्ष भर से मनाये जा रहे दीक्षा कल्याण महोत्सव के समापन समारोह का भव्य आयोजन मालू भवन (सेवा केन्द्र) मे होने जा रहा है। कार्यक्रम संयोजक मनोज पारख ने जानकारी देते हुए बताया की इस कार्यक्रम का सान्निध्या साध्वी श्री कुंथुश्रीजी द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे क्षेत्रीय विधायक ताराचंद सारस्वत होंगे। इस कार्यक्रम मे विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड राजस्थान के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, क्षेत्रीय उपखंड अधिकारी उमा मित्तल, पंचायत समिति प्रधान सावित्री देवी गोदारा मुख्य अतिथि होंगे। साहित्यकार डॉ. चेतन स्वामी मुख्य वक्ता तथा चौथमल कोठरी स्वागताध्यक्ष होंगे। श्री जैन श्वेतम्बर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष विजयराज सेठिया व मंत्री पवन कुमार सेठिया ने जानकारी देते हुए बताया की यह कार्यक्रम 22 मई को प्रातः 09:00 बजे शुरु होगा।