थाना मुण्डेरवा पुलिस द्वारा मानसिक रुप से विक्षिप्त गुमशुदा महिला को उनके परिजन को सकुशल सुपुर्द किया गया
रिपोर्टर-शिवेश शुक्ला बस्ती उत्तर प्रदेश
बस्ती।बस्ती जनपद दिनांक 04.05.2024 को थाना मुण्डेरवा क्षेत्र के ग्राम ओड़वारा में एक अज्ञात महिला के मिलने की सूचना पर थानाध्यक्ष मुण्डेरवा द्वारा मौके पर पहुंच कर जानकारी किया गया कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। नाम पता (उषा कहार पत्नी धर्मेन्द्र कहार थाना करेली म0प्र0 बताया ) ज्ञात होने पर उक्त महिला को महिला थाना बस्ती में महिला आरक्षी की निगरानी में सुपुर्द कर तत्काल थाना करेली से सम्पर्क स्थापित कर उक्त महिला के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो पता चला कि उक्त महिला की गुमशुदगी दिनांक 07.05.2024 को लिखी गयी ।
थाना करेली को उपर्युक्त महिला के मिल जाने व उनके परिजनों को सूचित करने हेतु बताया गया। जिसके सम्बन्ध में आज दिनांक 17.05.2024 को उक्त महिला के पति श्री धर्मेन्द्र कहार पुत्र स्व0 उमेश कहार ग्राम हनुमान वार्ड करेली थाना करेली जनपद नरसिंहपुर मध्यप्रदेश को थाना स्थानीय पर उपस्थित आये तथा गुमशुदा महिला को अपनी पत्नी के रूप में पहचान किया। जिस उपरांत थाना मुण्डेरवा पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही पूर्ण कर धर्मेन्द्र कहार को उनकी पत्नी को सकुशल सुपुर्द किया गया । परिजन द्वारा पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही की सराहना करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।
*गुमशुदा महिला (उषा) जिनको सुपुर्द किया गया का विवरण-*
1. धर्मेन्द्र कहार पुत्र स्व0 उमेश कहार ग्राम हनुमान वार्ड करेली थाना करेली जनपद नरसिंहपुर मध्यप्रदेश ।
2. अर्जुन पुत्र त्रिभुवन गुप्ता सा0 सुन्दरहा थाना शाहनगर जनपद पन्ना ।
*पुलिस टीम का विवरण-*
01. थानाध्यक्ष मुण्डेरवा अभिमन्यु सिंह जनपद बस्ती।
02. महिला आरक्षी सुगंधा सोनू थाना मुंडेरवा जनपद बस्ती।