विभव कुमार पर दर्ज दर्ज हुई एफआईआर :
रिपोर्ट समीर गुप्ता ब्यूरो चीफ पठानकोट पंजाब ––
13 मई को सीएम दिल्ली निवास पर हुए हाथापाई मामले में मुख्यमंत्री दिल्ली अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर आज पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की गई है। बता दें कि आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने पुलिस को लिखित बयान देते हुए कहा है कि उनके साथ 13 मई की सुबह सीएम निवास स्थान पर बिना कारण विभव कुमार ने हाथापाई करते हुए उन्हें थप्पड़ जडे और शारीरिक प्रहार किया। आज स्वाति मालीवाल ने मैजिस्ट्रेट के समक्ष पेश होकर अपने लिखित बयान दर्ज करवाए।इन बयानों के आधार पर दिल्ली पुलिस ने विभव कुमार पर एफआईआर दर्ज की है और बहुत मुमकिन है कि उन्हें पूछताछ के लिए जल्द हाजिर होने के लिए कहा जाए। इसके अलावा नेशनल वूमेन कमिशन ने भी विभव को उपरोक्त मामले में हाजिर होने के लिए कहा है। फिलहाल आप द्वारा इस मामले में कोई बयान नही दिया है परंतु आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने माना था कि मालीवाल के साथ सीएम निवास पर अभद्रता हुईं थी। भाजपा इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी और केजरीवाल पर लगातार प्रहार कर रही है — फिलहाल आप कहीं न कहीं इस मामले को लेकर बैकफुट पर है।