बस्ती जिले के युवक में यूट्यूब से सीख कर गजब का किया कमाल,युवक ने बनाया इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्टर अब हो रही जगह-जगह चर्चाएं
रिपोर्टर-शिवेश शुक्ला बस्ती उत्तर प्रदेश
बस्ती। जिले के गौर विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत गोनहा गांव के चंद्रिका प्रसाद वर्मा के बड़े बेटे अजीत वर्मा उम्र 25 वर्ष ने एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्टर बनाया है जिसमें बैटरी की फिडिग की है उसे बिजली से चार्ज करने के बाद लगातार 3 घंटे तक खेती किसानी एवं 8 से 10 कुंतल तक माल की धुलाई भी करता है। इस ट्रैक्टर के बनने के बाद अब 6 के लोग इसे देखने के लिए आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
डीजल के बढ़ते दामों को देखते हुए यह छोटे किसानों के लिए राहत देने जैसा काम है गोनहा गांव में जन्मे अजीत वर्मा कक्षा 12वीं पास हैं तथा युवा भी हैं अजीत वर्मा मुंबई में रहकर टाइल्स एवं राजगीर मिस्त्री का काम भी करते हैं लेकिन जब गांव पर आते हैं तो मोबाइल में यूट्यूब पर कुछ टेक्निकल चीज देखते रहते हैं उनके मन में यूट्यूब पर ट्रैक्टर की पार्ट को खोलने व बनाने की बारिकियों को देखते थे तभी उनके मन में कुछ जिज्ञासा जागी कि मैं भी ऐसे बना सकता हूं उसके बाद अजीत ने ट्रैक्टर के पार्ट को अलग-अलग बड़े-बड़े मार्केट से खरीदारी करके सामान को घर पर ले आए और ट्रैक्टर बनाने का कार्य प्रारंभ किया।
अजीत ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्टर बनाने में कुछ पुराने ट्रैक्टर के पार्ट और कुछ बाजार में नया पार्ट खरीद कर तैयार किया हूं। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर की लंबाई मात्र 6 फिट है जबकि ढाई फीट चौड़ाई है ट्रैक्टर को चलाने के लिए 1500 वाट का मोटर लगाया गया है। इसमें 80 एम एम की चार बैटरी लगाई गई है।
बिजली से चार्ज करने में ढाई घंटे का समय लगता है। और एक बार चार्ज करने में करीब 3 से 3:30 घंटे ट्रैक्टर कार्य कर्ता है। इस पर लागत मात्र 70000 आया है जिसमें छोटी ट्रॉली, तीन फार का कल्टीवेटर, तथा तीन तावा का हैरो शामिल है। उन्होंने बताया कि इसमें बनाने का जो समय लगा है वह एक माह का लगा है।