अंकित वर्मा जिला ब्यूरो चीफ
लखीमपुर खीरी
ममरी। मोहम्मदी वन रेंज में ग्राम विशोखर की झाड़ी में छिपे बाघ ने खेत में चर रहे बछड़े को मार डाला।
ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की शाम जंगल से सेट खेत में एक बछड़ा घास चर रहा था। तभी झाड़ी में छिपे बाघ ने उस पर हमला कर दिया। उसे झाड़ी में खींच ले गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे फॉरेस्टर माया प्रकाश आदि ने हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि बाघ बछड़े को पूरी तरह से खा गया है। बछड़े के कोई भी अवशेष मौके पर नहीं मिले हैं। उन्होंने गांव वालों को सतर्क रहने व जंगल के समीप न जाने की सलाह दी है।