-
अंकित वर्मा जिला ब्यूरो चीफ
लखीमपुर खीरी
- लखीमपुर खीरी के रमियाबेहड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को दोपहर करीब एक बजे बिजली आपूर्ति पैनल के पास शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई। आग लगने सीएचसी में अफरातफरी मच गई। स्वास्थ्यकर्मियों ने फायर सिलिंडर की मदद से आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
वार्ड ब्वाय अखिलेश कुमार वार्ड और अरुण कुमार ने फायर सिलींडर की मदद से आग पर काबू पाया। समय रहते आग पर काबू पा लेने से बड़ा हादसा टल गया। रमियाबेहड़ सीएचसी में प्रतिदिन 500 से अधिक मरीज-तीमारदारों का आना-जाना होता है। बताया जा रहा है कि सीएचसी का बिजली मीटर खराब है। सुधार को दिए गए पत्र पर विभाग ध्यान नहीं दे रहा। आग से मुख्य केबिल भी जल गई है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि लगभग चार माह पूर्व बिजली विभाग निघासन एसडीओ को दो बार पत्र दिए और वार्ता भी की। मगर विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। सीएचसी का मीटर खराब है। सप्लाई की मेन लाइन खराब है जो आज जल गई। अन्य कोई नुकसान नहीं हुआ।