न्यूज़ चीफ रिपोर्टर रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
सेवा के क्षेत्र में नवगठित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी ने आज क्षेत्र में एबुलेंस सेवा का लोकार्पण जामा मस्जिद प्रांगण में समारोह पूर्वक किया। सोसायटी द्वारा सड़क दुर्घटनाओं व आपातकाल स्थित में निःशुल्क एंबुलेंस सेवा दी जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने इसे सोसायटी का सराहनीय प्रयास बताते हुए प्रशासन की ओर से भी संचालन में सहयोगी रहने का आश्वासन दिया। सीआई इंद्रकुमार ने सभी समाजों में सामंजस्य बढ़ने की दिशा में इसे सार्थक प्रयास बताया। उन्होंने सभी नागरिकों से समाज में कहीं कुछ आपराधिक नजर आने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील भी की। समाजसेवी सलीम बहेलिया ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि मुस्लिम समाज द्वारा सेवा के क्षेत्र में ये प्रथम कदम है। सोसायटी द्वारा सभी के सहयोग से इसे और भी विस्तार दिया जाएगा। समाजसेवी तुलछीराम चौरड़िया, श्रीगोपाल राठी, विजयराज सेवग ने इसे सामाजिक सद्भावना की नई पहल बताते हुए एंबुलेंस सेवा के संचालन संबंधी नियमावली बनाने व जनहित में अधिकतम उपयोग पर चिंतन करने की बात कही। मंच पर मौलाना फजले हक, तहसीलदार राजवीर सिंह कड़वासरा, आपणो गांव सेवा समिति के शुरवीर मोदी, गरीब सेवा संस्थान के रामकिशन सहू भी मौजूद रहें। सभी अतिथियों का सोसायटी सदस्यों ने स्वागत सम्मान किया।कार्यक्रम का संचालन करते हुए युसुफ सब्जीफरोश ने सभी सभी समाजों के दानदाताओं का आभार जताया। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी ने इंमरजेसी नबंर 9571716796 व 7891363617 भी जारी किए है।इस दौरान सीताराम, असगर गली, रोशन अली, नूर मोहम्मद, अकबर, इमरान बहलिम, कालू छिंपा, रमजान ठेकेदार, अकबर तेली, भुट्टा काजी, आरिफ लीलगर, चांद काजी, आबिद बहलिम, कादर राईन, जाकिर धोबी, समीर ठेकेदार, इरफान छिंपा, बाबू छिंपा, इमरान खान कायमखानी, बाबूखान क्यामखानी, शादाब बहेलिया, रफीक खोखर, युसुफ राईन, नौशाद काजी, आलम अली, सद्दाम लुहार सहित मुस्लिम समाज के अनेक नागरिक समारोह में शामिल हुए।
1.
2.
सत्यार्थ न्यूज – मुख्य अतिथियों व सलीम जी बहेलिया किया एंबुलेंस सेवा का लोकार्पण।
3.
सत्यार्थ न्यूज-कार्यक्रम में सभी समाजों के दानदाताओं और अतिथियों का जताया आभार।
4.
5.
सत्यार्थ न्यूज -कार्यक्रम में विभिन्न समाजों के लोग हुए शामिल, मुस्लिम समाज की एक शानदार पहल की सभी ने सराहना की।