बहराइच 20 मई को मतदान मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे मतदाता पहले मतदान फिर जलपान करे
निदेशक ,शिक्षास्थली फाउंडेशन
कैसरगंज(बहराइच )लोकसभा कैसरगंज के लिए आगामी 20 मई को होने वाले मतदान के लिए शिक्षास्थली फाउंडेशन के डायरेक्टर व वरिष्ठ पत्रकार डॉ. पंकज शुक्ला ने अपील की है कि वह बढ़ चढ़कर मतदान करें जिससे लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा की लोकप्रिय सरकार के गठन में मतदाताओं का जागरूक होना बेहद आवश्यक है। क्योंकि जब तक मतदाता जागरूक होकर मतदान नहीं करेगा तब तक लोकतंत्र मजबूत नहीं होगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित में जाति धर्म से ऊपर उठकर भयमुक्त होकर बढ़-चढ़कर मतदान करें तथा लोगों को भी मतदान के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा की लोकसभा कैसरगंज में मतदाता उत्साहित है ऐसे में मत प्रतिशत बढ़ता है तो लोकप्रिय सरकार का गठन होता है।उन्होंने कहा कि पहले मतदान फिर जलपान को अमल में लाते हुए सभी सुबह उठकर अपने-अपने मतदान केंद्र पर पहुंचे तथा मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व अपने भागीदारी सुनिश्चित करें।