बस्ती।बस्ती जिले में भू माफिया प्रशासन को रखते हैं जेब में
रिपोर्ट – अमित कुमार
बस्ती (यूपी)
बस्ती।बस्ती जिले में भू माफिया प्रशासन को रखते हैं जेब में
प्रशासन की मिली भगत से भू माफिया कर लिए हैं सड़क की जमीन को कब्जा
सड़क से 55 फुट जमीन छोड़कर किया जाता है निर्माण लेकिन पक्की नाली को भी कर लिया है भू माफिया ने कब्जा
जमीन को कब्जा करने में भू माफियाओं का बस्ती जिले में है दबदबा
अपने शान शौकत के आगे प्रशासन का नहीं रह गया है जरा सा डर, प्रशासन भी उनके सामने होती है नत मस्तक
बस्ती से कांटे मार्ग पर करनपुर गांव मे प्लास्टिक काम्प्लेक्स के सामने नाली को कब्जा करके बना लिए बाउंड्री वॉल।।