न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
1.गैराज से घर लौट रहे युवक की बाइक को वाहन ने मारी टक्कर, मौत-
रणजीतपुरा थाना इलाके में गैराज से घर लौट रहे युवक की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे
उसकी मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के चाचा हुकमाराम बिश्नोई की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एसएचओ चन्द्रजीतसिंह भाटी ने बताया कि रणजीतपुरा निवासी रामनिवास (27) पुत्र मांगीलाल बिश्नोई बज्जू में बाइक रिपेयरिंग का गैराज करता है। वह गैराज बंद करके घर आ रहा था। तभी रणजीतपुरा से गौडू के बीच अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी,जिससे वह गंभीर घायल हो गया। इस दौरान वहां से गुजर रहेकिसी राहगीर ने उसे सड़क पर लहूलुहान हालत में देखा,तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल युवक को वाहन में डालकर बज्जू सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
2.करंट की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत-
करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
घटना नापासर थाना क्षेत्र के रामसर रोही की है। जहां
कृषि कार्य करते समय केसर देसर जाटान निवासी प्रहलाद नारयण (54) पुत्र दयाशंकर को करंट लग गया। जिससे मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई ओमप्रकाश ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसका भाई प्रहलाद नारायण खेत में कृषि कार्य समय बिजली का करंट लग गया। जिससे उसके भाई की मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
3.स्टॉक मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर धोखाधड़ी कर 43 लाख 50 हजार रुपए हड़पे-
स्टॉक मार्केट में पैसा लगाने के नाम धोखाधड़ी कर 43 लाख 50 हजार रुपए हड़पने का मामला बीकानेर शहर के साईबर पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला सुदर्शना नगर निवासी शिव भार्गव पुत्र कैलाश नारायण भार्गव ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया है। घटना 12 मार्च 2024 से आई आठ अप्रैल 2024 के बीच की है। परिवादी ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसको स्टॉक मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर धोखाधड़ी कर उससे 43,50,100 रुपए हड़प लिये। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
4.चाय बनाते झुलसे मां-बेटे की ईलाज के दौरान मौत-
जिले के लूणकरनसर में आग की चपेट में आए मां-बेटे की पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मां ने गुरुवार देर रात दम तोड़ा तो कुछ ही घंटे बाद शुक्रवार तड़के बेटे की भी मौत हो गई। दोनों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे जा रहे हैं। हादसा लूणकरनसर कस्बे के वार्ड संख्या नौ में गत 9मई को हुआ था। तब मां संतोष देवी (७५) रसोई में चाय बना रही थी। इस दौरान गैर रिसाव के कारण आग लग गई। मां को झुलसते देख बेटे साहब नाथ से रहा नहीं गया, वो मां को बचाने के लिए आगे बढ़ा। आग इतनी तेज फेल चुकी थी कि उसने मां के साथ बेटे को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग देखकर आसपास के लोगों ने पहुंचकर मां-बेटे को बचाया। पहले लूणकरनसर के सरकारी अस्पताल में और बाद में पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया। यहां बर्न यूनिट में दोनों का इलाज चल रहा था। इस दौरान गुरुवार देर रात मां संतोष ने दम तोड़ दिया। सुबह होते-होते बेटे साहब नाथ की भी मौत हो गई। मां संतोष की उम्र करीब 75 साल थी जबकि बेटा साहब नाथ 50 का था।
5.35 साल के युवक ने किया सुसाइड-
व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में 35 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना उदासर की है। जहां सोनाराम (35) पुत्र लक्ष्मणराम निवासी बीछवाल हाल उदासर ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है, पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
6.कैफे में युवती से दुष्कर्म वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, केस दर्ज-
बीकानेर शहर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने बाप-बेटे पर अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने और दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। मामले की जांच पुलिस कर रही है। फिलहाल, इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।व्यास कॉलोनी पुलिस के अनुसार लड़की ने आरोप लगाया है कि वो जिस लड़के के साथ स्कूल में पढ़ती थी, उसी के साथ जान-पहचान बढ़ गई। दोनों ने विवाह करने का भी मानस बनाया। इस बीच लड़की पढने के लिए बीकानेर से सीकर चली गई। लड़का सीकर भी पहुंच गया। जहां उसे बार-बार परेशान करता था। कई बार लड़ाई-झगड़ा भी किया। इसी से परेशान होकर वो सीकर से वापस बीकानेर आ गई।आरोप है कि पांच मई को लड़के ने उसे जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित एक कैफे में बुलाया। जहां लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया। इस दौरान वीडियो और फोटो लिए गए। अब इन अश्लील फोटो वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर बार-बार दुष्कर्म किया जा रहा है। लड़की का आरोप है कि युवक ने कई बार उसके घर आकर भी उसके साथ दुष्कर्म किया है। लड़की का आरोप है कि उसके पिता को जब इस बारे में बताया तो उसने भी धमकाया और समाज में बदनाम करने की धमकी दी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
7.कैंपर गाड़ी पर हमला भागकर बचाई जान-
मारपीट करने की नीयत से गाड़ी पर हमला करन का मामला जिले के महाजन पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला अरजनसर निवासी अशोक मूंड ने रामकुमार वर्मा, पंकज वर्मा, अमरसिंह व चार-पांच अन्य के खिलाफ दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि मैं जय कालका वाईस अरजनसर में सेल्समैन का कार्य करता हूं। 16 मई को अपने साथी सेल्समैन शिवसिंह के साथ रामसरा में श्रवणपुरी के घर से उसे साथ लेकर रामसर के एमएफएफआर की तरफ शिव मंदिर जा कर वापिस गांव की ओर आ रहे थे।
इस दौरान रामकुमार की दुकान पर रास्ता रोके हुए एक पिकअप खड़ी थी। जिसमें सवार राजकुमार वर्मा, पंकज वर्मा, अमरसिंह एवं चार-पांच अन्य लोगों के साथ शराब की पेटियां उता रहे थे। हम गाड़ी से वहां से गुजर रहे थे कि राजकुमार ने पिकअप से लोहे की रॉड निकाल कर मेरी कैंपर के ड्राईवर साईड के गेट पर किया। आरोप है कि इस दौराने पर्कज वर्मा ने धमकी दी कि इनको गाड़ी सहित पकड़ कर आग लगा दो। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
8.जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर 12 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किए गए हैं।-
अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने बताया कि बज्जू खालसा स्थित युगल मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 5 दिनों के लिए, अंबासर स्थित मां करनी मेडिकोज, खारबारा स्थित मां करनी मेडिकल एंड जनरल स्टोर, लूनकरणसर स्थित भारत मेडिकल स्टोर, घाघड़ा (छतरगढ़) स्थित महादेव मेडिकल एंड जनरल स्टोर, खरबारा स्थित रामदेव मेडिकल एंड जनरल स्टोर, सिंथल रोड बीकानेर स्थित मनोज मेडिकल एंड जनरल स्टोर, सर्वोदय बस्ती स्थित भव्या मेडिकोज के अनुज्ञापत्र 10 दिनों के लिए, गोपेश्वर बस्ती गंगाशहर स्थित एस.आर. मेडिकोज एंड जनरल स्टोर, बामनवाली स्थित शिवम मेडिकल एंड जनरल स्टोर के अनुज्ञापत्र 12 दिनों के लिए, रणजीतपुरा स्थित हरिओम मेडिकल एंड जनरल स्टोर, शास्त्रीनगर, बीकानेर स्थित एस.के मेडिकल एंड जनरल स्टोर के अनुज्ञापत्र 15 दिनों के लिए निलंबित कर दिए गए हैं।