संवाददाता-हेमन्त नागझिरिया
डेंगू से बचाव हेतु एडवाइजरी जारी
बड़वानी / मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेखा जमरे के मार्गदर्शन मे राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण एवं हस्ताक्षर अभियान जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं में चलाया गया। जिसमे डेंगू की रोकथाम हेतु जनसमुदाय को संदेश दिया गया। इसी प्रकार समस्त सीएचस, पीएचसी एवं ग्राम स्तर तक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम मे सीएमएचओ डॉ सुरेखा जमरे, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ चंद्रजीत सावले, जिला मलेरिया अधिकारी श्री अब्दुल वसीम शेख, जिला व्ही.बी.डी. सलाहकार श्री किरतसिह कवचे तथा कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा मलेरिया कार्यालय का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।
इस दौरान बताया गया कि डेंगू, चिकुनगुनिया बीमारी एडीज मच्छर के काटने से रोगी व्यक्ति से स्वस्थ व्यक्ति मे फैलती है । डेंगू के लक्षण 2 से 7 दिन तक बुखार, सिरदर्द, मॉसपेशियों में दर्द, जोड़ों मे दर्द, आँखों के आस-पास दर्द, छाती और दोनो हाथों में लाल चकत्ते दाने एवं संक्रमण की गंभीर अवस्था मे नाक मसूडों, पेट, ऑत से खून का रिसाव एवं चिकुन – गुनिया के लक्षण तेज बुखार शरीर मे दर्द, जोडो मे दर्द एवं सूजन ईत्यादि है ।
इन स्थानों पर पनपते है डेंगू के मच्छर
घरो मे 7 दिन से अधिक रखे हुऐ पानी वाले स्थान जैसे सीमेन्ट की टंकिया, नांद, मटके, कुलर गमले, टायर, घर के पीछे, बाहर, छत पर टुटा फुटा सामान जिसमे पानी भरा हो, फुलदान ईत्यादि मे एवं घरो के बाहर रुके एवं ठहरे हुऐ पानी में डेंगू एंव चिकनगुनिया मे पैदा होते है ।
अतः घर के समस्त जल पात्र को सप्ताह मे एक दिन धोकर सुखाकर भरे एवं पानी के समस्त जल पात्र को अच्छी तरह से ढंक कर रखे जिससे कि उसमे मच्छर प्रवेश कर अंडे नही दे सकें। साथ ही सप्ताह में एक बार कूलर से पानी खाली कर दे फिर सुखा कर ही पानी भरे, घर के आसपास पानी जमा न होने दे रुके हुऐ पानी की निकासी की व्यवस्था करे, यदि संभव ना हो तो घरो के बाहर रुके हुऐ पानी मे मच्छरो की उत्पति रोकने हेतु मिट्टी का तेल, जला हुआ इंजन ऑयल सप्ताह मे एक बार डाले । डेंगू का मच्छर दिन के समय काटते है अतः दिन के समय पूरी आस्तीन के कपडे पहने।