न्यूज रिपोर्टर प्रितेश गुप्ता जिला रिपोर्टर बलरामपुर
ब्लॉक कुसमी
जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़
श्री राम मंदिर कंदरी में बनवासी श्री राम कथा का आज सातवां दिन प्रसंग भगवान राम एवं सीता विवाह बहुत हर्ष और उलास के साथ कथा किया गया
कुसमी विकासखंड के कंदरी में बनवासी श्री राम कथा एव श्री धाम वृंदावन से आए सातानंद महाराज जी द्वारा संचालित किया जा रहा है जसमे भगवान राम का विवाह प्रसंग में आज चर्चा किया गया और राम भक्तो द्वारा कथा का बहुत ही प्रसन्नता से कथा का लाभ उठाया जा रहा है।। जिसमें 18/05/2024 को हिंदू हृदय सम्राट घर वापसी के महानायक श्री दिलीप सिंह जूदेव के पुत्र आदरणीय श्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव का भी आगमन होना है