रितिक कुमार न्यूज रिपोर्टर
जिला जालौन
मोबाइल नंबर 9696136462
चोरी की घटना के दो सप्ताह बीत जाने के बावजूद पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट, एस पी से शिकायत
उरई। कोच कोतवाली के अंतर्गत मुहल्ला जयप्रकाश नगर मे एक घर मे हुई चोरी की घटना की पुलिस रिपोर्ट लिखने की बजाय वादिया को टहला रही और सरकारी काम मे लापरवाही बरत रही है। जिसकी शिकायत गुरुवार को पुलिस अधीक्षक ईराज राजा से करते हुए बताया कि वह ग्राम बसन्तपुरा थाना औरेया की निवासिनी है एवं अपने चाचा के लड़के की शादी से अपने मायके 50 जयप्रकाश नगर कोच जनपद जालौन आई थी घटना दिनांक 2 मई 2024 की रात्रि की है। प्रार्थिया के घर के सदस्य मेरी भाभी की डिलीवरी कराने के लिये उरई गये थे। प्रार्थिनी दिनांक 3 मई 2024 को सुबह करीब 6 को जब उठी तो उसने देखा कि बगल वाले कमरे में रखी बलमारी का ताला टूटा है व बेग जमीन पर पड़ा था जिसमें रखो सोने के जेबरात एक सोने का मंगलसूत्र चार सोने की अंगूठी व सोने के बृजवाला,सोने की जंजीर व नगदी आठ हजार रूपये उपरोक्त बेग से चोरी हो गये थे। जिसकी तत्काल सूचना 112 नम्बर पर रे गाई खरा दी गयी थी। जानकारी करने पर मुझको पता चला कि उपरोक्त चोर लला यादव पुत्र नारायणदास उर्फ बन्टे निवासी जयप्रकाश नगर कोच ने की है जिसमें उसकी माँ मलाई यादव पली नारायणदास उर्फ बन्टे का सहयोग है।