रितिक कुमार न्यूज रिपोर्टर
जिला जालौन
मोबाइल नंबर 9696136462
व्यय प्रेक्षक विवेकानंद ने राजकीय इंटर कॉलेज में बने बूथों का निरीक्षण कर लिया जायजा
उरई(जालौन)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्ण और सुगमता से कराने के मद्देनजर व्यय प्रेक्षक विवेकानंद ने राजकीय इंटर कॉलेज में बने बूथों का निरीक्षण कर लिया जायजा। निरीक्षण के दौरान राजकीय इंटर कॉलेज में मतदान केंद्र पर रैम्प, विधुत, पयेजल, शौचालय आदि सहित पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित मिली। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस के दिन मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए इसके लिए छाया, पानी व बैठने के लिए बेंच आदि व्यवस्था सुनिश्चित रहे। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए किसी भी तरह कोरकसर नहीं छोड़ी जायेगी।