• मतदान प्रतिशत को बढाने के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा निरन्तर स्वीप कार्यक्रम का आयोजन ।
जौनपुर मतदान प्रतिशत को बढाने के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा निरन्तर स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज कलेक्ट्रेट परिसर में रंगोली बनाकर मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।
“लोकतंत्र का रंग- रंगोली के संग” थीम पर विभिन्न इन्टर कालेजों की छात्राओं, डायट प्रशिक्षु, व बेसिक शिक्षिकाओं द्वारा रंगोली बनाई गई। रंगोली में आकर्षक स्लोगन लिखकर मतदाताओं से मतदान की अपील की गई।
पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य विकास अधिकारी के साथ उक्त रंगोली का अवलोकन करते हुए सराहना की गयी। इस दौरान उपस्थित लोगों से अपील की गयी कि लोकतंत्र की सुदृढ़ता के लिए मतदान जरूरी है अतः 25 मई को सभी जनपदवासी लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए अपना मतदान अवश्य करें।