रिपोर्टर नेम गोपाल तिवारी
कानपुर साउथ जोन फिर चर्चा में ….
बर्रा के सचान चौराहें पर कुछ दबंगों ने 2 युवकों पर चाकू से जानलेवा हमला किया। सूत्रों की माने तो दबंगो ने पहले पथराव और फायरिंग की थी ….. उसके बाद दोनों के पेट में चाकू मारी।
सचान चौराहा साउथ जोन का बड़ा चौराहा है पुलिस पिकेट पॉइंट भी बना हुआ है …. चारों तरफ ITMS और त्रिनेत्र कैमरे भी लगे है फिर भी अपराधी बेखौफ़