संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली जिले से
डिविजनल कमिश्नर द्वारा ‘माझी वसुंधरा’ अभियान की समीक्षा, जिले में स्वच्छता अभियान प्रभावी ढंग से लागू करें – पुणे डिविजनल कमिश्नर डॉ. चंद्रकांत पुलकुंदवार
पुणे डिवीजन कमिश्नर डॉ चंद्रकांत पुलकुंडवार ने सूचना दी की जिले में स्वच्छता अभियान प्रभावी ढंग से चलाया जाए ताकि गांव और शहर स्वच्छ हों, लोगों में साफ-सफाई की आदत विकसित हो और नागरिक स्वच्छ जीवन शैली अपनाएं। आज जिल्हाधिकारी कार्यालय के जिला नियोजन समिति सभागार में हुयी बैठक मे डिविजनल कमिश्नर डॉ पुलकुंडवार ने माझी वसुंधरा परियोजना के कामों की समीक्षा कि इस बैठक मे जिलाधिकारी डॉ राजा दयानिधी, झेड पी के सी इ ओ तृप्ती धोडमिसे (IAS) नगर निगम के आयुक्त तथा मुख्य प्रशासन अधिकारी शुभम गुप्ता, अप्पर जिल्हाधिकारी स्वाती देशमुखजी, नगर प्रशासन विभाग कि सहा आयुक्त पूनम मेहता, उप आयुक्त समीक्षा चंद्राकर, निवासी उपजिल्हाधिकारी ज्योती पाटील इन मान्यवर अधिकारी यो के साथ जिले की अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे । डॉ पुलकुंडवार ने कहा, नागरिकों के लिए स्वच्छता की आदत डालना जरूरी है. स्वच्छता पर्यावरण की रक्षा और सुरक्षा करती है। मेरे वसुन्धरा अभियान में भूमि, जल, वायु, अग्नि और आकाश इन पांच तत्वों के माध्यम से स्वच्छता का काम किया जा रहा है। नगर निगम के साथ, नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों और ग्राम पंचायतों को इसमें सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए और अपने क्षेत्र को स्वच्छ रखने की पहल करनी चाहिए। स्वच्छता का संदेश घर-घर पहुंचाने में स्कूली छात्र अहम भूमिका निभाते हैं। इन विद्यार्थियों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश घर-घर तक पहुंचाया जाए। ग्राम स्तर तक स्वच्छता के लिए एक मजबूत टीम होनी चाहिए। सफाई व्यवस्था को लेकर तहसीलदार, गटविकास अधिकारी नियमित बैठकें करें। उन्होंने यह भी कहा कि जिला स्तर से उन्हें उचित मार्गदर्शन एवं मदद दी जायेगी. मुख्य कार्यकारी अधिकारी तृप्ति धोडमिसे, मनपा आयुक्त शुभम गुप्ता, जिला प्रशासन अधिकारी ज्ञानेश्वर ढेरे ने जिले में अपने विभागों के माध्यम से माझी वसुन्धरा अभियान की चल रही गतिविधियों की जानकारी दी.


















Leave a Reply