सोनभद्र : दुद्धी विधान सीट व सोनभद्र लोक सभा सीट से सपा के उम्मीदवारों ने पर्चा किया दाखिल।
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
• दुद्धी विधान सीट व सोनभद्र लोक सभा सीट से सपा के उम्मीदवारों ने पर्चा किया दाखिल।
रिपोर्ट सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह Mo 9580757830
दुद्धी|यूपी के अंतिम विधान सभा 403, दुद्धी सीट के उपचुनाव में सोमवार को सपा प्रत्याशी विजय सिंह गोंड व लोकसभा 80 सोनभद्र सीट से सपा प्रत्याशी
कुंवर छोटेलाल खरवार ने पर्चा दाखिल किया|
मीडिया से रूबरू होते हुए विजय सिंह गोंड ने कहा कि विधायक बनते ही आदिवासियों की विभिन्न समस्यायों को दूर करेंगे और उन्हें बेहतर शिक्षा ,स्वास्थ्य के साथ रोजगार दिलवाएंगे | उन्होंने अपने पूर्व के कार्यकाल में आदिवासी सहित क्षेत्र के अन्य लोगों के लिए कराए गए विकास कार्यो को भी गिनाया | उन्होंने कहा कि वे दुद्धी विधान सभा के साथ लोकसभा की सीट पर जीत को लेकर आश्वस्त है ,उन्होंने कहा कि देश मे इंडिया गठबंधन कि सरकार आने जा रही है सरकार बनते ही महंगाई को नियंत्रण करते हुए देश भर कर के युवाओं को रोजगार दिया जाएगा|इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव , पूर्व विधायक सदर अविनाश कुशवाहा ,पूर्व विधायक घोरावल रमेश चंद्र दुबे , पूर्व जिलाध्यक्ष विजय यादव मौजूद रहें|