थाना शक्तिनगर पुलिस द्वारा 02 नफर हेरोइन तस्कर को किया गिरफ्तार, कब्जे से कुल 82 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद-
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
लोक सभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थ/शराब तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया गया है, इसी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी पिपरी के निकट पर्वेक्षण व निर्देशन में आज दिनांक-13.05.2024 को तेलगवा बार्डर से कोटाबस्ती की तरफ जाने वाले रास्ते के पास से 02 नफर हेरोइन तस्कर अभियुक्तगण 1. सागर स्वीपर पुत्र रामजी निवासी बस स्टैण्ड काली मन्दिर थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र उम्र करीब 26 वर्ष के कब्जे से 37 ग्राम अवैध मादक पदार्थ हेरोइन 2. रोहित कुमार पुत्र फूलचन्द्र निवासी बस स्टैण्ड काली मन्दिर थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 21 वर्ष के कब्जे से 45 ग्राम अवैध मादक पदार्थ हेरोइन बरामद कर गिरफ्तार किया गया । उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना शक्तिनगर पर क्रमशः मु0अ0सं0-67/2024 धारा 8/21 NDPS Act व मु0अ0सं0-69/2024 धारा 8/21 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण–
1.उ0नि0 बृजनाथ सिंह यादव थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र ।
2.उ0नि0 श्रीप्रकाश थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र ।
3.का0 धनश्याम यादव थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र ।
4.का0 गोविन्द कुमार थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र ।