जिला ब्यूरो चीफ निखिल गोयल राजगढ़ मध्यप्रदेश
आए दिन अवैध रेत का होता है धंधा
राजगढ़ जिले की नरसिंहगढ़ तहसील के ग्राम शिवपुरा धाकड़, सुंडी साका श्याम जी मैं आए दिन अवैध रेत का होता है धंधा इधर पार्वती नदी को दिन,रात रेत माफिया द्वारा किया छल्ली , साथ ही बड़ी-बड़ी जेसीबी बड़ी कंप्लेन मशीनों से धड़ल्ले से अवेध रेत का कारोबार चलता रहता है ।
- साथ ही दिन हो या रात चलता है खुलेआम अवैध रेत का व्यापार रेत माफिया के हौसले इतने बुलंद है कि नहीं है उन्हें किसी भी प्रशासनिक अधिकारी का खौफ , इधर खनिज अधिकारी अपने विभाग पर रहते हैं मस्त नहीं देते हैं इस ध्यान।