Advertisement

सांसद संगम लाल गुप्ता का होता रहा इंतजार, फोटो तक ही सीमित रहें निवर्तमान सांसद और भाजपा जिला अध्यक्ष प्रतापगढ़।

ब्रेकिंग प्रतापगढ़

 

*सांसद संगम लाल गुप्ता का होता रहा इंतजार, फोटो तक ही सीमित रहें निवर्तमान सांसद और भाजपा जिला अध्यक्ष प्रतापगढ़*

 

प्रदेशाध्यक्ष के बोलने के पहले बुलाई गई भीड़ चलतीं बनी सारी कुर्सी रहीं ख़ाली

 

 

स्कूल गाड़ी से बुलाई गई थी बाहर की भीड़ प्रदेश अध्यक्ष के भाषण के पूर्वी उठकर भागती नजर आई जनता भीड़ को वापस एकत्रित करने के लिए सड़क पर हाथ जोड़कर अपील कर रहे थे भाजपा नेता किंतु चल दिए कार्यक्रम को छोड़ के हो गए रवाना किसान मोर्चा भाजपा के छोटे भैया नेता प्रदेश अध्यक्ष को माला पहनने के लिए और सेल्फी लेने में रहे मस्त

किसान मोर्चा द्वारा आयोजित अन्नदाता सम्मेलन का मांधाता में आयोजित हुआ था कार्यक्रम हुआ फ्लॉप कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तो पहुंचे किंतु सांसद प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता और जिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव नदारद रहना था बना चर्चा का विषय जिले के मांधाता मंडल के अंतर्गत पूरे कौली पेट्रोल पंप के पास आयोजित था कार्यक्रम

 

स्कूल गाड़ी से बुलाई गई थी बाहर की भीड़ प्रदेश अध्यक्ष के भाषण के पूर्वी उठकर भागती नजर आई जनता ।

 

छोटे-छोटे बच्चों को भाजपा का झंडा बैनर पोस्टर लेकर प्रचार करते हुए दिखाई दिए

 

भीड़ को वापस एकत्रित करने के लिए सड़क पर हाथ जोड़कर अपील कर रहे थे भाजपा नेता किंतु चल दिए कार्यक्रम को छोड़ के हो गए रवाना

 

किसान मोर्चा भाजपा के छोटे भैया नेता प्रदेश अध्यक्ष को माला पहनने के लिए और सेल्फी लेने में रहे मस्त किसान मोर्चा द्वारा आयोजित अन्नदाता सम्मेलन का मांधाता में आयोजित हुआ था कार्यक्रम हुआ फ्लॉप कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तो पहुंचे किंतु सांसद प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता और जिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव नदारद रहना था बना चर्चा का विषय जिले के मांधाता मंडल के अंतर्गत पूरे कौली पेट्रोल पंप के पास आयोजित था कार्यक्रम

 

बडा सवाल यह उठता है कि आखिर इन्ही हरकतों पर जीतेंगे चुनाव लोकसभा 39 से प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता कैसे होगा नैया पार

 

पत्रकार विष्णु मिश्रा सत्यार्थ न्यूज

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!