श्रावस्ती ब्यूरो रिपोर्ट फरमान वेग
श्रावस्ती जनपद के भिन्गा जिला निर्वाचन अधिकारी कृतिका शर्मा ने लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए कलेक्ट्रेट स्थित ईओसी कक्ष में स्थापित मीडिया सर्टीफिकेशन एण्ड मानिटरिंग सेल (MCMC) एवं जिला सम्पर्क केन्द्र कन्ट्रोल-रूम का निरीक्षण कर जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रिन्ट इलेक्ट्रानिक मीडिया, रेडियो में पेड न्यूज एवं विज्ञापन आदि के प्रकाशन प्रसारण पर कड़ी निगरानी रखें। राजनैतिक दल, घोषित प्रत्याशियों व उनके समर्थकों के सोशल मीडिया (विकीपीडिया, ट्वीटर(एक्स), यूटयूब फेसबुक आदि) पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में दोषी पाए जाने पर सम्बन्धित के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता के अनुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
जिला सम्पर्क केन्द्र के निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि कन्ट्रोलरूम में आने वाली सभी शिकायतों को सूचीबद्ध करें। साथ ही उनका समय सीमा के अन्तर्गत निराकरण भी कराएं। उन्होने सी-विजिल ऐप एवं आदर्श आचार संहिता ऐप के बारे में जानकारी ली।
उन्होने कहा कि ’’सी-विजिल’’ ऐप से प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण करें। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर शरद श्रीवास्तव सहित सभी सम्बन्धित अधिकारीगण एवं ड्यूटी पर तैनात कर्मचारीगण उपस्थित रहे।