रिपोर्टर,, मुनीन्द्र पान्डेय
स्थान,,,बांदा
मो,9450230661
पूर्व प्रस्तावित जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत 48 लोकसभा क्षेत्र बांदा चित्रकूट के बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मयंक द्बिवेदी प्रात: 10 बजे अतर्रा स्थित कैंप कार्यालय से जनसंपर्क हेतु रवाना हुए
जहां नरैनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पनगरा, गौर शिवपुर होते हुए ग्राम रिसौरा पहुंचा जहां पहले से ही टेंट पांडाल लगाकर प्रतीक्षा कर रहे श्री लखवीर सिंह, रंजीत वर्मा, संदीप पाण्डेय एवं सर्वसमाज के सैकडों ग्रामवासियों ने मयंक द्बिवेदी का माल्यार्पण कर गर्मजोशी से स्वागत किया। बसपा प्रत्याशी उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करने के उपरांत ग्राम पाडादेव, मऊ, देवरार बांसी, मुरवा, हुसैनपुर, गिरवां, नई दुनिया, रसूलपुर, नंदवारा, नौहाई, तरखरी, पहाड़पुर, मऊ, हजारीपुर, बहेरी, बंडे होते हुए ग्राम अनथुआ में सैकड़ों की संख्या में पधारे ग्रामवासियों से आगामी 20 मई को चुनाव चिन्ह हाथी में बटन दबाकर भारी बहुमत से जिताने की अपील की, सभी ने हांथ उठाकर एक स्वर में बसपा प्रत्याशी को समर्थन देने की हुंकार भरी। आज के इस मैराथन जनसंपर्क अभियान में कुल 19 ग्राम कवर करते हुए हजारों लोगों से संपर्क किया गया। सर्वसमाज की माताओं, बहनों, बुजुर्गों और युवाओं से मिल रहे अपार जनसमर्थन के लिए मयंक द्बिवेदी ने जगह जगह उपस्थित जन समुदाय का आभार व्यक्त किया और वादा किया कि इस बार यदि आपने सांसद चुन कर सेवा का अवसर दिया तो चित्रकूट बांदा जनपद के विकास एवं कृषि, सिंचाई, शिक्षा, स्वास्थ पर विशेष रूप से ध्यान देते हुए आप सभी के मान संमान और गौरव के लिए अपना जीवन खपा दूंगा साथ ही यह भी कहा कि शिक्षा, स्वास्थ, सिंचाई समस्या, सुधरेगी यह मेरी अभीष्ट प्रतीज्ञा।
Regards
Daily Reporting Officer
(BSP Condidate Mayank Dwivedi 48 Lok Sabha Constituency
Banda Chitrakoot)