न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
1.मिलावट के खिलाफ विभाग सख्त, 1761 लीटर घी सीज-
आमजन को शुद्ध एवं पौष्टिक खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से ‘शुद्ध आहार-मिलावट पर वार’ अभियान के तहत शनिवार को सघन कार्यवाही की गई।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्त इकबाल खान एवं खाद्य सुरक्षा के संयुक्त आयुक्त डॉ. एसएन धौलपुरिया तथा कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ. राजेश गुप्ता के निर्देशानुसार मैसर्स चांडक एजेंसी, फड़ बाज़ार में निरीक्षण एवम नमूनीकरण की कारवाई की गई। इस दौरान धेनु सरस ब्रांड घी तथा रामसन ब्रांड घी के नमूने लिए। साथ ही लगभग 1761 लीटर घी सीज किया गया। नमूनों को जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला जांच के लिए भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट में मिलावट आने पर एफएसएस एक्ट 2006 के तहत कार्यवाही की जाएगी। कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा आधिकारी भानू प्रताप सिंह, श्रवण कुमार वर्मा तथा सुरेन्द्र कुमार शामिल रहे।
2.स्विफ्ट कार में आए और बकरियां चोरी कर ले गए-
बकरियां चोरी कर ले जाने का मामला छत्तरगढ़ पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। मामला कैंला फांटा निवासी रहमान ने रिड़मलसर निवासी ईमरान व दो अन्य के खिलाफ दर्ज कराया है। घटना 10 मई की है। परिवादी ने बताया कि आरोपी अपनी स्विफ्ट कार में आये और उसकी पांच बकरियां चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
3.ट्रेन के आगे कूद महिला ने किया सुसाइड-
ट्रेन की चपेट में आई महिला की शनिवार को शिनाख्त
हो गई। बोरावड़ मकराना निवासी सुखाराम जाट ने नोखा थाने में रिपोर्ट दी कि उसकी पत्नी गीतादेवी (46) शुक्रवार को सुबह करीब 8 बजे घर से पीहर नागौर का कह कर निकली थी। मगर वह पीहर नहीं पहुंची। आस-पास के क्षेत्रों और रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की। उसका कहीं पता नहीं चला। रात करीब 9 बजे हमें पता चला की रोही सुरपुरा नोखा में पत्नी गीता देवी ने ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
4.दवाई की जगह कपूर खाने से बिगड़ी महिला की तबीयत, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती-
चूरू-भालेरी थाना इलाके में शनिवार को दवाई की जगह कपूर खाने से महिला की तबीयत बिगड़ गई। महिला को परिजनों ने निजी वाहन से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया, जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उसका इलाज किया। अस्पताल में परिजनों ने बताया कि महिला की तबीयत खराब थी। जिसने गलती से कपूर की गोली खा ली। कुछ देर तक घर में काम करने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिवार के लोगों ने गंभीर हालत में महिला को निजी वाहन से डीबी अस्पताल पहुंचाया, जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उसका इलाज किया। घटना के बाद अस्पताल में महिला के परिजनों की भीड़ लग गई। कपूर के सेवन से महिला की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। जिसको प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया। घटना की सूचना मिलने पर सदर थाने के एएसआई बीरेन्द्र सिंह खोटिया भी अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने घटना की जानकारी ली।
5.बीकानेरः आधी रात को सुरक्षाकर्मियों को मारी गाड़ी से टक्कर, दी जान से मारने की धमकी-
कोलायत के नोखड़ा में सोलर प्लांट के पास गश्त कर रहे सुरक्षाकर्मियों से मारपीट और उनकी गाड़ी को टक्कर मारने का मामला हदां पुलिस थाने में दर्ज किया गया है। शुक्रवार की देर रात को नोखड़ा में सोलर प्लांट के पास सिक्युरिटी सुपरवाइजर रावलसिंह व अन्य गश्त कर रहे थे। रात को दो बजे दो कैंपर गाड़ियों में सवार लोग वहां पहुंचे और सुरक्षाकर्मियों की गाड़ी को टक्कर मारी। जान से मारने की धमकी दी। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों गाड़ियों में सवार हमलावर फरार हो गए। सिक्युरिटी सुपरवाइजर रावलसिंह की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि हवासिंह, दुर्गादान व पांच-छह अन्य ने फायरिंग की और धमकी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एएसआई रामस्वरूप को सौंपी गई है।
6.बंकर में मिला युवक का शव, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका-
अनूपगढ़। जिले की रावला मंडी के गांव 5 पीएसडी की रोही में अनूपगढ़ शाखा के किनारे बने सेना के बंकर में एक 20 साल के युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने शनिवार शाम लगभग 6 बजे सड़क के किनारे काफी देर से एक लावारिश बाइक को खड़े देखा तो ग्रामीणों ने आसपास तलाश की तो नहर के किनारे बने सेना के बंकर में एक युवक का शव दिखाई दिया। युवक का शव मिलने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना रावला पुलिस थाने में दी। सूचना मिलने पर रावला एसएचओ बलवंत राम मौके पर पहुंचे और एसएचओ की सूचना पर एडिशनल एसपी सुरेंद्र कुमार और घड़साना एसएचओ कलावती चौधरी भी मौके पर पहुंची। मौके पर युवक की शिनाख्त आशीष पुत्र मुकेश निवासी गांव 3 केएचएम के रूप में हुई। एडिशनल एसपी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला हत्या का लग रहा है एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया।
7. खेजड़ी से गिरकर घायल हुए किसान की मौत- जसरासर थाना क्षेत्र में खेजड़ी से गिरने से घायल किसान की इलाज के दौरान मौत हो गई। नरेंद्र सिंह निवासी गुंदुसर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 4 मई को उसके पिता जेठमलसिंह खेत में खेजड़ी के पेड़ पर सांगरी तोड़ने चढ़े थे। तभी अचानक पैर फिसलने से नीचे गिरकर घायल हो गए। उनको इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए। जहां मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा करशव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
8.अवैध देशी शराब के साथ युवक गिरफ्तार-
नोखा थाना पुलिस ने अवैध देशी शराब के सप्लायर्स के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया।। थानाधिकारी आदित्य काकड़े ने बताया कि नोखा पुलिस के गश्त के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि पारवा गांव बस स्टैंड पर शिव कैलाश शराब बेच रहा है जो प्लास्टिक कट्टे में है। इस पर पुलिस टीम को मौके पर भेजा। वहां पर आरोपी शिवकैलाश प्लास्टिक कटा छोड़कर भाग गया। कट्टे की तलाशी ली तो उसमें अवैध देशी शराब के 51 पव्वे बरामद हुए। माल जब्त कर आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
9.जान से मारने के लिए पीछे वाहन दौड़ाया, ईंट से वार कर सिर फोड़ा-
जान से मारने के लिए पीछे वाहन दौड़ाया और साथी के सिर पर ईंट से वार कर सिर फोड़ दिया। इस संबंध में रावतसर के गंधेली निवासी राजेन्द्र पुत्र लालचंद ने हंसराज, रतन व संतराम के खिलाफ महाजन पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। घटना 11 मई की है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसके पीछे वाहन दौड़ाकर मारने का प्रयास किया तथा उससे रुपए छीनने का प्रयास किया। इस दौरान उसके साथी मदनलाल के ईंट से वार कर सिर फोड़ दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
10.अवैध हथियार सहित युवक गिरफ्तार-
अवैध हथियार सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई छत्तरगढ़ पुलिस द्वारा की गई है। पुलिस ने बताया कि चक 14 केपीडी किशनपुरा निवासी राजकुमार पुत्र बनवारीलाल को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से देशी कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद किया। ऐसे में आरोपी को गिरफ्तार कर आम्रस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। जिसकी आगामी जांच थानाधिकारी संदीप कुमार द्वारा की जाएगी।
11.सड़क पर दौड़ रही गाय से टकराया बाइक सवार, गंभीर रूप से घायल-
नोखा थाना क्षेत्र के माडिया के पास सड़क पर अचानक पशु आने से बाइक सवार युवक गंभीर घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए नोखा स्थित जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना शनिवार रात की है। जानकारी के अनुसार खारा गांव निवासी राधेश्याम बाइक से माडिया गांव में रिश्तेदार के यहां से वापस लौट कर नोखा रोड़ से घर जा था। इस दौरान माडिया गांव के पास सड़क पर अचानक आवारा पशु आ गया। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में राधे श्याम गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने उसका प्राथमिक उपचार कर बीकानेर रेफर कर दिया।
12.ताले तोड़कर गहने और रुपए ले गए चोर, खेत में मिला बक्सा-
चूरू जिले की रतनगढ़ तहसील के गुसाईसर गांव में चोरों ने एक घर में घुसकर कमरों के ताले तोड़कर हजारों रुपए की नकदी और गहने चोरी कर लिए। घटना की सूचना पर रतनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। गुसाईसर निवासी गोमाराम जाट और उसकी पत्नी शनिवार रात एक कमरे में कूलर चलाकर सो रहे थे। पुत्रवधु दूसरे कमरे में सो रही थी। शनिवार रात चोरों ने घर में घुसकर कमरों के ताले तोड़कर उसमें रखे 43 हजार 750 रुपए और करीब 30 हजार रुपए की लागत के गहने चोरी कर लिए। घटना का पता सुबह जागने पर चला। चोर एक बक्से को घर के पीछे स्थित खेतों में ले गए, जहां पर उसका ताला तोड़कर उसमें रखा सामान चोरी कर लिया। चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस थाने के एसआई देवी सहाय टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने परिवार के लोगों से घटना की जानकारी ली। 2017 में इस परिवार में करीब 30 लाख रुपए का सामान की चोरी हुआ था। जिसका आज तक पर्दाफाश नहीं हुआ।
13.कोतवाली पुलिस की बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक, इस जगह पर एक दर्जन जुआरियों पर मारी रेड, पूरे इलाके में हड़कंप-
पिछले काफी लंबे समय से शहर में जुआरियो की भरमार सी है हर गली मौहल्ले में सडक़ों पर दिनभर जुए खेलते लोग नजर आते है लेकिन पुलिस की पकड़ से दूर हो रहे थे। इस पर एसपी तेजस्वनी गौतम के आदेशों पर एक स्पेशल टीम बनाकर कोतवाली थाना पुलिस ने सार्दुल स्कूल के सामने कमला मार्केट पर अचानक दबिश दी तो पुलिस चौंक गई। मौके पर एक दर्जन से अधिक जुआरी रुपये पर दावे लगा रहे थे। मौके पर हजारों रूपये के दाव लगा रहे तेरह जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब तीस हजार रूपये नगदी बरामद की। जानकारी के अनुसार मार्केट में शनिवार की देर शाम पुलिस की सर्जिकल अंदाज में हुई इस कार्यवाही से जुआरियों में हडकंप सा मच गया। पुलिस ने पूरी प्लानिंग से मार्केट की घेराबंदी कर कार्यवाही को अंजाम दिया जिससे जुआरियों को भागने का मौका ही नहीं मिला।
14.पति पर पिस्तौल तान पदी का किया अपहरण-
श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर थाना क्षेत्र के गांव दो एफएफ में शुक्रवार रात विवाहिता का अपहरण कर लिया गया। आरोपी विवाहिता के घर में घुसे और उसके पति को पिस्तौल दिखाकर उसे उठा ले गए। विवाहिता का पति अपहरणकर्ता को जानता है। उसका आरोप है कि किडनैपिंग उसके सास-ससुर, साले और परिवार के अन्य लोगों ने साजिश करते हुए करवाई है। श्रीकरणपुर के गांव दो एफएफ निवासी 24 वर्षीय युवक ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह गांव छह यूटीएस रहने वाला है। अभी श्रीकरणपुर के गांव दोएफएफ में रह रहा है। पिछली फरवरी में उसने शादी की थी। पत्नी के माता-पिता इस शादी से सहमत नहीं थे। इसके बावजूद उसने स्टांप पैड पर लिखवाकर गवाहों की मौजूदगी में शादी का स्टांप तैयार कर लिया और साथ रहने लगे। शुक्रवार रात नौ बजे आरोपी कारें लेकर उसके घर आए। आरोपी उसे मकान के अंदर के कमरे में ले गए और उस पर पिस्तौल तान दी। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। आरोपी उसकी पत्नी का अपहरण कर ले गए। जगमीत सिंह का आरोप है कि उसकी पत्नी के माता- पिता और भाई आदि ने साजिश रचकर उसका अपहरण करवा लिया।