स्वतंत्र लोकतंत्र का नंगा नाच कर रही भाजपा सरकार – महेंद्र श्रीवास्तव
रिपोर्टर-शिवेश शुक्ला बस्ती उत्तर प्रदेश
बस्ती।कांग्रेस आरटीआई विभाग के प्रदेश महासचिव गोरखपुर बस्ती मंडल के प्रभारी एवं महाराजगंज जनपद के कोऑर्डिनेटर महेंद्र श्रीवास्तव ने प्रेस को विज्ञप्ति देकर बताया कि वर्तमान सरकार बदले की भावना से कार्य कर रही है महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार महिलाओं के उत्पीड़न स सरकार कोई मतलब नहीं उन्हें केवल कुर्सी एव विधायक सांसद खरीदना सरकार गिराना हिंदू मुसलमान मंदिर मस्जिद जैसे मुद्दों पर भोली भाली जनता को भटकाते रहते हैं विगत10 वर्षों से ग्राम प्रधान कोटेदार सफाई कर्मी समूह की महिलाओ का निरंतर उत्पीड़न हो रहा है लगातार इनके ऊपर दबाव बनाया जाता है कि भाजपा के लिए काम करो भाजपा की जितनी भी रैलियां होती है उसकी सारी जिम्मेदारियां इन्ही के ऊपर थोप दी जाती है ।
महेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि जनता अब समझ चुकी है लोकसभा चुनाव में जनता इन्हें धूल चटाने का कार्य करेगी इनके पास कोई योजनाएं नहीं है जनता के बीच में जाकर बता सके कि हमने विगत10 वर्षों में यह कार्य किया विधायक सांसद खरीदना सरकार गिरना इनकी आदत बन गई है हर हाल में इन्हें सत्ता और कुर्सी चाहिए इसीलिए आए दिन नए-नए हाथ कंडे अपनाते हैं।