खीरी और धौरहरा लोकसभा सीट पर चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है। मतदान कराने की जिम्मेदारी संभालने वाले मतदान कार्मिक रविवार को गल्ला मंडी से बूथों के लिए रवाना हुए। प्रशासन ने पोलिंग पार्टियों की रवानगी के सभी इंतजाम शनिवार शाम तक पूरे कर लिए थे।
जिले में खीरी और धौरहरा लोकसभा सीट के लिए मतदान होना है। खीरी में 18,62,469 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। धौरहरा लोकसभा सीट के लिए जिले की तीन और सीतापुर जिले की दो विधानसभा क्षेत्रों के 17,13,971 मतदाता वोट डालेंगे। जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में 1638 मतदान केंद्र बनाए हैं। इन केंद्रों पर 2890 बूथ हैं। प्रशासन ने बूथों पर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रकाश, साफ-सफाई और इंतजाम किए गए हैं। देर शाम तक सभी बूथों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच जाएंगी।
24 जोनल, 207 सेक्टर मजिस्ट्रेट संभालेंगे जिम्मेदारी
शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए जिले में 24 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। साथ ही 207 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए। अन्य अधिकारियों को भी जिम्मेदारी दी गई है। एडीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि मतदान कराने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल गल्ला मंडी परिसर में स्वास्थ्य शिविर बनाया बनाया। इसमें चार डॉक्टरों की तैनाती की गई। पैरामेडिकल स्टॉफ के साथ दो एंबुलेंस भी लगाई गई हैं।
जि
ले में मतदान केंद्र – 1638















Leave a Reply