दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट
दिल्ली पंजाब केसरी जे एम डी श्रीमती किरण चोपड़ा जी ने वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की तरफ से महामृत्युंजय जाप करवाया और बालीवुड सिंगर श्री शंकर साहनी जी ने गाया
दिल्ली पंजाब केसरी जे एम डी श्रीमती किरण चोपड़ा जी ने हर साल वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की तरफ महामृत्युंजय जाप करवाया जाता है आज महामृत्युंजय जाप सुनने आए दिल्ली के उपराज्यपाल श्री वी, के, सक्सेना की धर्मपत्नी श्रीमती संगीता सक्सेना जी ने महामृत्युंजय मंत्र सुना और वरिष्ठ नागरिकों से आशीर्वाद प्राप्त किया वरिष्ठ नागरिक केसरी क्ल्ब
मेंबरों ने महामृत्युंजय मंत्र जाप सुना