Ripotar Ramesh sonkar paryagraj
श्रीमान पुलिस महानिदेशक
कानपुर नगर
श्रीमान जी,
मैं दिनकर मानव अधिकार सुरक्षा सेल का कानपुर नगर से जिला अध्यक्ष
श्रीमान जी को आपको अवगत करना चाहता हूं एचआरपीसी की संस्था की ओर से कानपुर नगर कमिश्नर साहब को Hrpc के सदस्यों की सूची प्रस्तुत की गई जिनमें मुख्य अतिथि लोगों का नाम जोकि एचआरपीसी के मुख्य अध्यक्ष हैं प्रथम नाम श्री दिनकर जी दूसरा नाम हमारे ब्लॉक अध्यक्ष के वाइस प्रेसिडेंट नितिन यादव जी तीसरा नाम वाइस प्रेसिडेंट ब्लॉक अध्यक्ष के महाराजपुर से ओमबीर उसके उपरांत दो एडवोकेट जिनका नाम देवेश कुमार मिश्रा और रुपेश कुमार जी का नाम अवगत किया गया है माननीय पुलिसअधीक्षक से निवेदन किया जाता है कि एचआरपीसी की संस्था की ओर से जो आपको सूचना प्रस्तुत की गई कृपया इनका मार्गदर्शन करें और समय आने पर उनके कार्यों में सहयोग करें जय हिंद जय भारत
ऐसे और पोस्ट देखने के लिए और मानव अधिकार सुरक्षा शाखा कानपुर नगर से जुड़ने के लिए क्लिक करें ????????
https://kutumbapp.page.link/dZY9Ho9tbhcJRbFb9