न्यूज़ रिपोर्टर पुखराज बोहरा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्री डूंगरगढ़ में पशुओं का आतंक।-
श्री डूंगरगढ़ शहर में पशुओं का आतंक इस कदर फैल चुका है कि आए दिन एक–दो घटना होती रहती है। इनके आतंक का ये आलम है कि कोई भी सड़क, मोहल्ला, इनसे अछूता नही है। कभी किसी बुजुर्ग को तो कभी किसी बच्चे को ये अपना निशाना बनाते रहते हैं, कभी कभार चलते वाहन में गिरने से दुर्घटना भी हो जाती हैं। शहर के व्यस्तम बस स्टैंड पर इनका इतना खौफ है कि हर समय चौकन्ना रहना पड़ता है ये कभी भी हानि पहुंचा सकते हैं। इतना होने के बावजूद प्रशासन इन पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा। मजबूर श्रीडूंगरगढ़ वासियों को कभी जान की तो कभी माल की हानि उठानी पड़ रही है।
देखें मौके से कुछ फोटोज –
1.
2.
3.