सुधान्शू गोस्वामी
दतिया में तीन दिवसीय जयंती का आयोजन आज से
दतिया। मिनी वृंदावन दतिया में श्री पीतांबरा पीठ मंदिर के श्रृद्धालुओं द्वारा तीन दिवसीय जयंती का आयोजन हर वर्ष की भांति किया जा रहा है। तीन दिवसीय जयंती आयोजन अंतर्गत 10 मई को परशुराम जयंती, 11 मई को श्री पीतांबरा देवी प्रकटोत्सव, 12 मई को श्री आद्य शंकराचार्य जयंती को विधि विधान के साथ मनाई जाएगी।पीठ के कमल खड्डुर ने बताया शुक्रवार सुबह 9 बजे से भगवान परशुराम का अभिषेक पूजन होगा। शाम 6.30 बजे से संस्कृत गोष्ठी व 7.30 बजे से प्रवचन होंगे। 11 मई को मां पीतांबरा जयंती पर सुबह 9 बजे से माई का अभिषेक पूजन, शाम 6.30 बजे से संस्कृत गोष्ठी, शाम 7.30 बजे से प्रवचन व इंदौर के प्रशांत मोघे द्वारा शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी। रविवार आद्य गुरु शंकराचार्य जयंती पर शाम 6 बजे शंकराचार्य का पूजन, 6.30 बजे से संस्कृत गोष्ठी व 7.30 बजे से प्रवचन होंगे। प्रयागराज अनंताचार्य महाराज व जबलपुर के अर्जुन पाण्डेय प्रवचन करेंगे। मां रथ यात्रा समिति ने आमजन से अपील की कि प्रति वर्ष की भांति घरों व देवालयों व प्रतिष्ठानों को स्वच्छकर पीला झंडा लगाये। पीले वस्त्र पहने व मां पीतांबरा देवी की आराधना करें। घरों में दीपक जलाकर मां पीतांबरा देवी की पूजा अर्चना करें।