जिला चीफ ब्यूरो संजीव शर्मा
गंजबासौदा
ओवरटेक के दौरान छोटे दोपहिया वाहन चालक हो रहे हादसो के शिकार।
गंज बासौदा से गुलाबगंज विदिशा जाने वाली 45 किमी लंबी सीसी सड़क पर किसी भी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं है और इस सड़क मार्ग से ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सहित स्थानीय और जिला स्तरीय अधिकारियों का आवागमन होता है। लोकसभा चुनाव में वीआईपी का भी आवागमन इसी सड़क मार्ग से हुआ है , लेकिन सड़क की मरम्मत पर न तो जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति कोई कदम उठा रही है और न ही संबंधित लोक निर्माण विभाग इस ओर ध्यान दे रहा है।करोड़ों रुपए की लागत से 7 साल पहले बनाए गए बासौदा-गुलाबगंज सड़क मार्ग में ग्राम सेमरी से लेकर गुलाबगंज तक एवं ग्राम हथियाखेड़ा के पास सीसी सड़क के मिडिल लाइन में करीब 4 से 5 इंच का गैप आ गया है। जिसके कारण प्रतिदिन वहां पर दुपहिया वाहन चालकों के साथ दुर्घटनाएं हो रही है ग्राम गुलाबगंज निवासी राजकुमार रैकवार बताते हैं कि रात के समय में जब बाहर से आने वाले दुपहिया वाहन चालक अंधेरे में अपना वाहन क्रॉस करते हैं जब दुर्घटनाओं की संभावना सर्वाधिक बढ़ रही है। बासौदा – गुलाबगंज सड़क मार्ग का उपयोग सबसे ज्यादा होने से इस रोड पर यातायात का दबाब भी अधिक हो गया है। इस सड़क मार्ग विदिशा, भोपाल और सागर हाई-वे को जोड़ने वाले मुख्य सड़क के रूप में उपयोग किए जाता है। जिसमें भारी एवं बड़े व्यापारिक वाहन भी आते हैं।चार पहिया वाहन चालकों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। कई बार वाहन तेज गति में होने के कारण बालक दुर्घटनाओं का भी शिकार हो जाते हैं। जिससे उन्हें परेशान होना पड़ता है।