सत्यार्थ न्यूज
मनोज कुमार
व्यंजन प्रतियोगिता के माध्यम से दिया गया शत्-प्रतिशत मतदान का संदेश
मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अन्तर्गत जिला स्तरीय व्यंजन प्रतियोगिता आयोजित कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया
आगर-मालवा, /जिला पंचायत आगर मालवा द्वारा जिले में पोषण शक्ति निर्माण कार्यक्रम अन्तर्गत कार्यरत एजेन्सियों के मध्य माह अप्रैल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जनपद स्तरीय 03-03 विजेताओं को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित किया गया।
जिसके तहत 09 मई को जिला स्तरीय व्यंजन प्रतियोगिता लोकसभा निर्वाचन 2024 की थीम पर सामुदायिक प्रशिक्षण केन्द्र ग्रामीण अजीविका मिशन भवन आगर मालवा में आयोजित की गई, प्रतियोगिता में जनपद स्तर से चयनित 10 समूहों द्वारा भाग लिया गया जिनमें 03 सदस्यीय निर्णायक मण्डल द्वारा समुहों के प्रस्तुतीकरण पर विभीन्न मापदण्डों के आधार पर अंक प्रदाय किये जाकर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले समूह का चयन किया गया ।
जिसमें प्रथम स्थान पर मॉ शारदा स्व-सहायता समूह शा.प्रा.वि. टीकोन विकासखण्ड नलखेडा, द्वितीय स्थान बाबा रामदेव स्व-सहायता समूह शा.मा.वि. बामन्याखेडी विकासखण्ड सुसनेर एवं तृतीय स्थान पर माँ गायत्री स्व-सहायता समूह शा.प्रा.वि. सुदवास रहे। कार्यक्रम का निरीक्षण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती हरसीमरनप्रीत कौर द्वारा किया गया एवं प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले समूहों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरूस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी अधिकारी प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण कार्यक्रम में स्वीप नोडल अधिकारी श्री ओपी विजयवर्गीय,जिला पंचायत आगर मालवा सहायक विस्तार अधिकारी श्री जिनेन्द्र कुमार जैन, एवं जिला पंचायत के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए।