GPM: 10 वी में 4225 व 12 वी 3026 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए थे,इतने छात्र हुए सफल…
संवाददाता सूरज यादव
रायपुर: छत्तीसगढ़ में (CGBSE) के 10 वी 12 वी कि परीक्षा परिणाम घोषित होते ही,छात्र-छात्राओं में हर्ष का माहौल।
जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में दसवीं में कुल सम्मिलित छात्र 4225,
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में प्रथम श्रेणी प्राप्त विद्यार्थी का नाम ओमप्रकाश केवट पिता श्याम चरण शासकीय बहु. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेंड्रा 96.67% प्रतिशत रहा हैं।
12 वी में कुल 3026 छात्र शामिल हुए।
12वीं में प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वाले विद्यार्थी कुमारी सुहानी पिता सुभाष चंद्र शासकीय उच्च.माध्यमिक विद्यालय खोडरी जिनका 89 प्रतिशत रहा हैं।
10वीं एवं 12वीं परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला शिक्षा अधिकारी जे.के शास्त्री ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना कि।
मेरिट सूची—