सत्यार्थ न्यूज
मनोज कुमार
ग्राम पंचायत मोडी के पांचों मतदान केंद्र मतदाताओं का दिखा उत्साह
सुसनेर- मंगलवार को मतदान दिवस के अवसर पर समीपस्थ ग्राम पंचायत मोडी में पांचों मतदान केंद्र पर सुबह से ही वोट डालने हेतु मतदाता की लंबी कतारें देखने को मिली।वहीं मोडी के दो संवेदनशील केंद्र 79 बालक माध्यमिक विद्यालय एवं 81बालक प्राथमिक विद्यालय पर सुरक्षा की दृष्टि से अर्धसैनिक बल भी तैनात रहा। इन केंद्रो का निरीक्षण कलेक्टर राघवेंद्र सिंह एसपी विनोद कुमार सिंह,एसडीओपी देवनारायण यादव ,थाना प्रभारी गगन बादल द्वारा भी किया गया। मोडी के सबसे ज्यादा मतदाताओं वाले मतदान केंद्र 83 ग्राम पंचायत भवन में 1252 में से 957 वोट , केंद्र क्र 79 प 571 में से 442, केंद्र क्र 80 पर 552 में से 405, केंद्र क्र 81 पर 661 में से 509, केंद्र क्र 82 पर 791 में से 574 मत डाले गए।इस प्रकार कुल 3857 वोट में से 2887 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। कुल औसत मतदान 76 प्रतिशत रहा।
ग्राम पंचायत सचिव महेश कुमार जैन, रोजगार सहायक बालचंद पाटीदार सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका, बीएलओ मतदाताओं की सहायता हेतु ड्यूटी पर तैनात रहे।
चित्र – 1.मोडी के बुथ केन्द्र 83 पर लगी मतदाताओं की लाइन
2. गांव मोडी में युवाओं ने उत्साह पुर्वक किया मतदान
3. गांव मोडी में मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते कलेक्टर राघवेंद्र सिंह