न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़-
1.नहर में बहकर आया कई दिनों पुराना शव, नहीं हुई पहचान-
बीकानेर-पूगल के अमरपुरा गांव के पास आरडी 733 पर अज्ञात व्यक्ति की सड़ी हुई लाश मिली है, जिसको पूगल पुलिस ने एसडीआरएफ टीम, नहर कर्मियों एवं ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला। एएसआई रामदेव लीलावत ने बताया कि आरडी 750 हेड के चौकीदार प्रभु राम ने आरडी 733 पर अज्ञात लाश नहर में देखने की सूचना दी। मृतक की उम्र 55-60 साल लग रही है। उसके पैर की जांघ पर एक टैटू गुदा हुआ है।
2.पुलिस की बड़ी कार्यवाहीः अवैध सट्टा पर्ची करते 30 लोगों को एक साथ पकड़ा, मचा गया हड़कंप-
बीकानेर पुलिस अधीक्षक को पिछले काफी दिनों से जिले में अवैध सट्टा पर्ची करने की शिकायत मिल रही थी। जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक अलर्ट मोड पर थी। पुलिस अधीक्षक ने आईपीएस रमेश कुमार को इस पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिस पर उन्होंने कार्यवाही करते हुए गुरुवार को जिले के खाजूवाला में एक साथ कार्यवाही करते हुए 30 लोगों को एक साथ दबोचा। पुलिस की एक साथ इतनी बड़ी कार्यवाही पूरे खाजूवाला में अवैध रुप से सट पर्ची व सट्टा करने वालों में हड़कंप मच गया। इस कार्यवाही में पुलिस के साथ डीएसटी के योगेनद्र सत्तार की अहम भूमिका रही। पुलिस ने इस सभी से करीब 20 हजार रुपये से अधिक की नगदी व रजिस्ट्रर कम्यूटर सहित कई ऐसी जानकारियां मिली है जिससे और भी सट्टा करने वालों को पहुंच सकते है।
3.दुकान में घुसकर मारपीट की गाली-गलौज करने का आरोप-
दुकान में घुसकर मारपीट व गाली-गलौज करने का मामला कोटगेट पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला व्यास कॉलोनी निवासी संजय पुत्र गौरीशंकर मोदी ने राजेश चोहान, मोनू व 10-15 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज कराया है। घटना सात मई को रतन सागर कुएं के पास की है। परिवादी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि हमारे पड़ोस में रहने वाले राजेश चोहान, मोनू एवं मौहल्ले के 10-15 अन्य व्यक्ति बदमाश व झगड़ालू किस्म के व्यक्ति है जो आये दिन मेरे साथ हमारे वाहनों को लेकर बिना बात गाली- गलौज करते रहते है। सात मई के शाम लगभग सात- साढ़े सात बजे मैं व मेरे पिताजी अपनी दुकान पर काम कर रहे थे। तभी राजेश चोहान, मोनू व 10-15 अन्य व्यक्ति मुझे व मेरे पिताजी को मां-बहन की गंदी गालियां निकालने लगे। मैंने व मेरे पिताजी ने मना किया तो राजे व मोनू व उसके अन्य साथी जबरन मेरी दुकान में घुसे गये और मेरे पिताजी के साथ थप्पड़ व मुक्कों से मारपीट की। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
4.चाय बनाते झुलसे मां- बेटे, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती-
लूणकरणसर कस्बे में गुरुवार को सुबह एक घर में घरेलू गैस लीकेज के कारण घर में आग लग गई। जिससे मां और बेटा दोनों झुलस गए। दोनों को गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। गुरुवार सुबह लूणकरनसर में 75 वर्षीय संतोष देवी और बेटा पचास साल का बेटा साहबनाथ घर में थे। मां सन्तोष देवी चाय बना रही थी। इसी दौरान लीकेज के कारण गैस में आग लग गई। मां भी इसी आग की चपेट में आ गई। कपड़ों से होते हुए आग शरीर तक पहुंची तो चिल्लाई। इस पर पास ही बैठा बेटा भागकर पहुंचा। मां को बचाते हुए वो खुद भी आग की चपेट में आ गया। मां संतोष जहां 65 प्रतिशत झुलस गई है तो तो बेटा साहबनाथ 45 प्रतिशत झुलसा है। घटना लूणकरनसर के वार्ड संख्या नौ की है,जहां सुबह करीब सात बजे ये हादसा हुआ।बताया जा रहा है कि संतोष देवी ने चाय बनाने के लिए रसोई में गैस चूल्हे को चालू करने के लिए जैसे ही तिल्ली जलाई, वैसे ही सिलेंडर से आग भभक गई। संतोष देवी तुरंत ही इसकी चपेट में आ गई, पास खड़े बेटे साहबनाथ ने मां को बचाने का प्रयास किया। जिससे दोनों ही झुलस गए। घर के अंदर से आग और चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए। किचन में रखा सारा सामान भी जलकर खाक हो गया। समय पर महिला को बाहर निकालने से जान बच गई।
5.21 वर्षीय युवक ने किया सुसाइड-
जिले के हदां पुलिस थाना क्षेत्र में 21 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना सात मई को खींदासर की रोही की है। जहां खींदासर निवासी मनफूल (21) पुत्र जसंताराम नायक ने खेजड़ी के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतक के भाई विनोद ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसका भाई मनफूल ने घर से निकलकर रतीराम बिश्नोई के खेत में खेजड़ी के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
6.कारखाने में घुसकर लेबर के साथ की मारपीट, जान से मारने व आग लगाने की दी धमकी-
कारखाने में घुसकर लेबर के साथ मारपीट करना व जान से मारने की धमकियां देने का मामला गंगाशहर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला हमालों की बारी लाल गुफा रोड़ निवासी मोहम्मद अनवर ने गुलजार बस्ती निवासी आसिफ छींपा, कादरी कॉलोनी मस्जिद के पास रहने वाले जुनैद रंगरेज, मुजमिल, ईरफान, गुलजार बस्ती निवासी साहिल हमाल, कादरी कॉलोनी बाबु तस्कर, श्रीडूंगरगढ़ अख्तर अली के खिलाफ दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि कादरी कॉलोनी स्थित कारखाने में मेरे काम करने वाले लेबर पर 20-25 लड़कों ने मिलकर मारपीट की। इस दौरान लेबर मनीष के काफी चोटें आयी। जिससे वह घायल हो गया। परिवादी ने बताया कि मारपीट करने वाले लड़कों के हाथों में लोहे के सरिये, डंडे व अन्य हथियार थे। इस दौरान आरोपियों ने लेबर को जान से मारने की धमकियां दी तथा कारखाने में रखे माल को आग से जलाने की धमकियां दी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
7.सड़क किनारे व्यक्ति का शव मिला, नहीं हुई पहचान-
रामपुरा स्थित रेलवे वर्कशॉप के पास सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव मिला। जिसकी सूचना पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और खादिम खिदतगार और असहाय सेवा संस्था के सेवादारों की मदद से शव को एंबुलेंस के जरिए पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई।
8.चोरों ने महाजन थाना क्षेत्र में की सेंधमारी नकदी व चांदी-तांबे के बर्तन किये पार-
जिले में चोरों का आतंक जारी है। शहर से लेकर कस्बों व ग्रामीणों में सक्रिय चोरों की गैंग लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रही है। लूणकरणसर और श्रीडूंगरगढ़ में दो बड़ी चोरी की वारदातों के बाद अब महाजन थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात होना सामने आया है। यहां चोरों ने घर में सेंधमारी कर और 45 हज़ार की नगदी और लाखों रुपए का आभूषण चोरी कर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार संजीव पुत्र कुलदीप सिंह चन्द्रावत निवासी जोधासर हाउस हत्था महाजन की ओर से दी गई लिखित रिपोर्ट में बताया कि कल उसके चौकीदार की अनुपस्थिति में दोपहर दो बजे के करीब कोई अज्ञात चोर महाजन गढ से आवश्यक दस्तावेज व चादीं, तांबे के बर्तन तथा 45 हजार रुपये नगद चोरी कर ले गया। सूचना केबाद पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण का साक्ष्य एकत्र किए है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
9.सोशल मीडिया पर लालच देकर 16 लाख रुपए का फ्रॉड किया-
सोशल मीडिया पर लालच देकर 16 लाख रुपए का फ्रॉड करने का मामला नोखा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला काहिरा हाल राठी खेड़ी नोखा निवासी चेतनराम पुत्र रुपाराम ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि अज्ञात आरोपी ने टेलीग्राम के माध्यम से फर्जी लिंक उसे भेजकर उसे लालच देकर धोखाधड़ी करने के आशय से आरोपी ने 16 लाख रुपए फ्रॉड कर लिये। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
10.दो युवकों ने नाबालिग के साथ किया गैंगरेप-
जिले के ग्रामीण इलाकों में दुराचार के मामले निरंतर बढ़ रहे हैं। औसतन हर रोज दुराचार का मामला किसी ने किस क्षेत्र से सामने आ रहा है। छतरगढ़ थाना क्षेत्र में एक नाबालिक के साथ गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक नाबालिक लडकी गांव की रोही में बकरियां चरा रही थी। इस दौरान दो युवकों ने उसके साथ दुराचार किया । नाबालिक ने घर आकर पूरा मामला परिजनों को बताया तो पुलिस को रिपोर्ट दी गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीडिता का मेडिकल कराया करवा लिया गया है। आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहे हैं। दोनों आरोपियों के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट तहत मामला दर्ज किया गया है।
