रिपोर्टर प्रकाश चंद मिश्रा
लोकेशन विदिशा
विदिशा- कलेक्टर श्री वैद्य ने निर्वाचन प्रक्रिया में सहयोगप्रद करने वालों के प्रति जताया आभार
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बुद्धेश कुमार वैद्य ने विदिशा जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 की संपूर्ण प्रक्रिया के दौरान प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोगप्रद करने वालों, जिले में पदस्थ सभी अधिकारी, कर्मचारियों, मतदान कर्मियों एवं जिले के सभी मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है। विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी रूप से निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हो जाने के फलस्वरुप उन्होंने सभी के प्रति धन्यवाद व शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
कलेक्टर श्री वैद्य ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतदान की गातिविधियों को निर्विघ्न और सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिये सभी को बधाई और शुभकामनाएं।
कलेक्टर श्री वैद्य ने जिले की पूरी टीम को समेकित रूप से समन्वित प्रयासों, बेहतरीन व्यवस्थाओं और अपेक्षित परिणामों में सहभागिता के लिये बधाई दी है। उन्होंने कहा कि एक योग्य और क्षमतावान टीम के साथ काम करने का निर्वाचन कार्य के रूप में यह उनका पहला अवसर और सौभाग्य रहा है। हम सभी विदिशा जिले के सभी प्रशासनिक प्रकल्पों में बेहतर परिणाम प्रदान करने के सार्थक प्रयासों को अनवरत जारी रखेंगे।