न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
1.ट्रेन के दरवाजे पर बैठकर यात्रा कर रहा युवक नीचे गिरा, गंभीर हालत में करवाया अस्पताल में भर्ती-
अनूपगढ़। चलती ट्रेन से गिरकर एक युवक गंभीर घायल हो गया। रामसिंहपुर के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे श्रीगंगानगर रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार बलवीर 30 पुत्र रंजीत सिंह निवासी टिब्बी जिला हनुमानगढ़ अनूपगढ़ से 12 बजकर 20 मिनट पर रवाना हुई ट्रेन में यात्रा कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह डिब्बे के दरवाजे में बैठ यात्रा कर रहा था। लगभग 12:30 बजे जब ट्रेन 75 जीबी के नजदीक पहुंची तो अज्ञात कारणों के चलते बलवीर गाड़ी से फिसल कर नीचे गिर गया और गंभीर घायल हो गया।
2.पति-पत्नी के साथ मारपीट कर नकदी व गले का हार छीना, एक परिवार के पांच लोग नामजद-
पति-पत्नी के साथ मारपीट कर नकदी व गले में पहना
हार छीनने का मामला सामने आया है। मामला बज्जू
थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में शास्त्रीनगर निवासी ओमसिंह पुत्र प्रताप सिंह ने एक परिवार के पांच लोगों
के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया
कि घटना 30 अप्रैल की है। जब विशनसिंह, पुनमसिंह,
लीलसिंह पुत्रगण रिजूसिंह, समदा कंवर पत्नी रिजूसिंह
व रक्षा कंवर पुत्री रिजूसिंह ने उसके साथ मारपीट की
तथा दस हजार रुपए छीन लिये। आरोप है कि बीच-
बचाव करने आई उसकी पत्नी के साथ भी मारपीट की
गई और उसके गले का हार छीन लिया। पुलिस ने
परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
3.घर में घुसकर तोड़फोड़ की, एलानिया धमकी देने का आरोप-
घर में घुसकर तोडफ़ोड़ करना व एलानिया धमकियां देने का मामला नाल पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला वार्ड नंबर छह करमीसर के पीछे गुरु नानक नगर, गेमनापीर रोड निवासी सुभाष चंद ने बंगलानगर निवासी रामरतन,रामनिवास, बनवारी, राजेन्द्र, देवीलाल, प्रदीप, कुचौर निवासी राजकुमार व किशनलाल के खिलाफ दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने एकराय होकर उसके घर में घुसकर सामान में तोडफ़ोड़ की एलानिया धमकियां दी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
4.मकान में घुसकर लाखों रुपए के जेवरात चुराए, नकदी व मोटरसाईकिल भी ले गए-
लूणकरनसर कस्बे में चोरियां लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले कुछ महीनों में चोरी का ग्राफ बढ़ा है लेकिन इन चोरियों का पर्दाफाश नहीं हो पाया है। अब लूणकरनसर कस्बे के मुख्य बाजार में चोर हाथ साफ कर रहे हैं। पुलिस गश्त की लापरवाही का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। चोरों ने कस्बे के मुख्य बाजार के पास स्थित रिद्धकरण तातेड़ के मकान में घुसकर सोने-चांदी के जेवरात के साथ ही नगदी भी पार की। कमरे में रखी संदूक अलमारी में रखा सारा सामान बिखेरा और कीमती सामान निकालकर ले गए। मकान मालिक सुबह उठे तो कमरे का सामान बिखरा पड़ा था। पुलिस को सूचना दी गई। मकान मालिक तातेड़ ने के अनसार रात दस बजे हम सो गए थे। अज्ञात चोरों ने हमारे तकिए के नीचे से चाबी निकालकर दुसरे कमरे में अलमारी खोलकर व संदूक को मकान के पीछे ले जाकर ताला तोड़कर चोरी की। चोरों ने चार किलो चांदी के ज्वेलरी, बर्तन, सिक्के, डेढ भरी सोने के आभूषण चोरी कर ली। इतना ही नहीं घर के आगे खड़ी एक मोटरसाइकिल भी ले गए। सूचना मिलने पर लूणकरनसर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया और चोरों को पकडने के प्रयास शुरू किये।
5.महिला के गले से चेन तोड़ ले गए बदमाश-
शहर में सक्रिय चेन स्नेचिंग गिरोह दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम दे रहा है। चार दिनों में चेन स्नेचिंग की दूसरी बड़ी वारदात सामने आई है। जेएनवीसी पुलिस थाना क्षेत्र में एक महिला की बाइक पर सवार नकाबपोश दिनदहाड़े गले से चेन पुलिंग कर रफू चक्कर हो गए। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पवनपुरी क्षेत्र निवासी उज्जवल गौड की ओर से दी गई लिखित रिपोर्ट में बताया है कि मंगलवार सुबह वह पैदल जा रही थी। इस दौरान बाइक पर सवार दो नकाबपोश युवकों ने उसके गले से चेन तोड़ ली और उसे धक्का देकर गिरा दिया। जब तक उसने शोर मचाया दोनों बदमाश देखते ही देखते आंखो से ओझल हो गए। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
6.रोही में मिला युवक का शव कुत्तों ने बुरी तरह नोंचा-
चूरू में मंगलवार दोपहर घर से निकले युवक का बुधवार सुबह बूंटियां की रोही में शव मिला है। शव कुतों के द्वारा बुरी तरह नोंचा हुआ था। सुबह के समय रोही में घूमने गए मोहल्ले के लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को डीबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस के अनुसार चूरू के वार्ड 48 निवासी शिवरतन ने रिपोर्ट दी कि उसका भतीजा कन्हैयालाल भार्गव (35) मंगलवार दोपहर घर से एक बजे बिना बताए निकला था। जिसकी पूरे दिन और पूरी रात तलाश की, लेकिन वह कहीं भी नहीं मिला। कन्हैयालाल शराब पीने का आदी था। बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे बीहड़ में घूमने जाने वाले लोगों ने सूचना दी कि कन्हैयालाल बीहड़ में मृत हालत में पड़ा है। परिवार के लोग तुरन्त मौके पर पहुंचे। कुतों ने शव को बुरी तरह से नोंचा था। पुलिस के अनुसार शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। शव को कुत्तों के द्वारा नोंचा गया है। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
7.46 वर्षीय व्यक्ति ने किया सुसाइड-
गोगागेट क्षेत्र में 46 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना पर खिदमतगार खादिम सोसायटी व असहाय सेवा संस्थान के सेवादार मौके पर पहुंचे और संबंधित थाना पुलिस की निगरानी में शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतक 46 वर्षीय सुभाष पुत्र मक्खन लाल निवासी गोगागेट, बांद्रा बास, हरिजन बस्ती का रहने वाला है। जिसने अपने घर में पंखे हूक से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। सेवादार शोएब, जाकिर, ताहिर हुसैन, मोहम्मद जुनैद,मोहम्मद सतार व राजकुमार खडगावत ने एंबुलेंस के जरिए शव को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया।