न्यूज़ चीफ रिपोर्टर रमाकान्त झंवर बीकानेर श्री डूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में चोरों का आंतक लगातार बढ़ रहा है एवं बुधवार को तो चोरों ने दिनदहाड़े घर पर धावा बोल कर लाखों के गहने, नकदी चुरा लिए। प्राथमिक जानकारी के अनुसार कालूबास के निवासी मुरली सारड़ा बुधवार को अमावस्या होने के कारण दोपहर करीब 12 बजे अपने घर से परिजनों के साथ संस्कृत विद्यालय में पंडितों को भोजन करवाने गया था एवं करीब दो घंटे बाद वापस आया तो हालात देख होश उड़ गए। घर में चोरों ने मुख्य दरवाजे सहित दो कमरों के कुल तीन ताले तोड़ कर सारा सामान बिखेर दिया एवं सामान में से करीब 1 किलो चांदी के गहने, बर्तन, 5 भरी सोने के गहने, 10 हजार नकदी चुरा लिए। घर के हालत देख पुलिस को फोन किया गया एवं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर रिपोर्ट ली है।चोरों ने
घर में रखे बच्चों के गुल्लक को भी नहीं छोड़ा एवं उसे भी तोड़ कर उसमें रखे हुए नकदी को चुरा लिया। अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर सामने के रास्ते से घर में घुसे थे एवं चोरी कर निकलते उससे पहले ही परिवार वापस पहुंच गया। घर के बाहर लोगों के आने की आहट होने पर चोर छत पर चले गए एवं छत का दरवाजा छत की और से बंद कर भाग गए।