रिपोर्टर-प्रकाश चंद मिश्रा
लोकेशन विदिशा
मुस्कान ने पहली बार मतदान के रोमांच की प्रसन्नता का किया बखान
विदिशा विधानसभा का एकमात्र युवा मतदान केंद्र क्रमांक 119 में पहली बार मत देने पहुंची मुस्कान छुगानी ने बताया कि दिल्ली में अमेरिकन बैंक में जॉब करती हूं, मतदान जैसे महत्वपूर्ण प्रथम अवसर को खोना नहीं चाहती थी इसलिए सिर्फ वोट देने दिल्ली से आई हूं। उन्होंने सभी से मतदान करने का आह्वान भी किया।