*कलेक्टर ने शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने पर जताया आभार सबलगढ़
*लोगों में मतदान के प्रति देखी उत्साह*सबलगढ़ मुरैना
संवादाता दुर्गेश कुशवाह
*मुरैना*- लोकसभा निर्वाचन 2024 में मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र के लिए शांतिपूर्वक मतदान संम्पन्न कराने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित अस्थाना ने मतदाताओं, नागरिकों, चुनाव ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों, सुरक्षा कर्मियों, समाचार पत्रों, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों, राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया है। कलेक्टर अंकित अस्थाना ने कहा कि सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों की कड़ी मेहनत एवं सौंपे गये उत्तर दायित्व के ठीक से निर्वहन के कारण मतदान निर्विघ्न संपन्न हुआ। किसी क्षेत्र से अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। सभी मतदान केन्द्रों में सुगमता के साथ मतदान संपन्न हुआ। उन्होंने सभी सेक्टर ऑफीसरों, पीठासीन अधिकारियों मतदान अधिकारियों तथा मतदान से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है। इसके साथ मंगरोल, अटार बावड़ी,मैहरवान का पुरा आदि ग्रामो के मतदाता में काफी उत्साह देखने को मिली है