Advertisement

महराजगंज : पतंजलि युवा भारत ने, सनातन संगोष्ठी एवं एक दिवसीय देव यज्ञ,उपनयन संस्कार का आयोजन।

www.satyarath.com

• पतंजलि युवा भारत ने, सनातन संगोष्ठी एवं एक दिवसीय देव यज्ञ,उपनयन संस्कार आयोजित किया गया।

satyarath.com

☞ राजन मद्धेशिया एवं अरविंद साहनी ने यज्ञोपवीत संस्कार धारण किया।

satyarath.com

पतंजलि युवा भारत के तत्वाधान में,सोमवार की सायं पनियरा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामसभा चौरी चौराहा स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में सनातन संगोष्ठी एवं एक दिवसीय देव यज्ञ,उपनयन संस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता महराजगंज के जिला प्रभारी श्री अशोक यादव जी ने किया।

satyarath.com

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री अशोक यादव जी ने कहा कि,योग + प्राणायाम से शरीर निरोग रहता है,एवं व्यक्ति ऐश्वर्यवान बनता है।आज जरूरत है तो सनातन को जगाने का।आज का युवा वर्ग भटक रहा है,उसे सही दिशा एवं मार्ग दिखाना होगा।जब हम अपनी गौरव या इतिहास को भूलेंगे,तो निश्चित ही पतन की ओर बढ़ेंगे।इसलिए हमें अपने इतिहास को जानना होगा।

satyarath.com

जिला कोषाध्यक्ष कर्णीदेव पाण्डेय जी ने कहा कि सनातन संगोष्ठी प्रायः प्रत्येक गांव में होनी चाहिए।और प्रत्येक गांव में सामूहिक तौर से योग एवं प्राणायाम प्रशिक्षण देने की जरूरत है।ताकि आज का युवा,कल का भविष्य भटकने न पाए।

satyarath.com

पतंजलि युवा भारत के जिला कोआर्डिनेटर एवं संवाददाता श्री शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़” जी ने अपने संबोधन में कहा कि आज पाश्चात्य देशों की सभ्यता हमारे युवा साथियों को जकड़ रहा है।जो विनाश की ओर हमारे भविष्य को ढकेल रहा है।इसको रोकने के लिए जागरूक/शिक्षित समाज को आगे आना होगा।

satyarath.com

इस दौरान चौरी चौराहा के दो युवा साथियों राजन मद्धेशिया एवं अरविंद साहनी ने परिवार की स्वेच्छा से यज्ञोपवीत संस्कार धारण किया।

satyarath.com

आचार्य प्रमोद जी ने विधि विधान से दोनों साथियों को यज्ञोपवीत संस्कार धारण कराया।इस दौरान देव यज्ञ किया गया, जिसमें पतंजलि युवा भारत के एवं उपस्थितजनों ने यज्ञ की हवन कुंड में आहुति डाल,देवी देवताओं से स्वस्थ्य जीवन,स्वस्थ शरीर एवं स्वस्थ विचार की कामना किए।कार्यक्रम में वीर बहादुर सिंह डिग्री कॉलेज पनियारा के प्राचार्य डॉ.सुरेश यादव जी,प्रधानाचार्य श्री प्रभुनाथ यादव जी,श्री राम नरेश मौर्य जी,श्री श्रीत्रियुगी मौर्य जी,श्री शेषनाथ मद्धेशिया जी,श्री सुनील जी,श्री राम दरश सिंह जी,श्री ओमप्रकाश कन्नौजिया जी आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।

सत्यार्थ वेब न्यूज

शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”

Mon.9670089541.

महराजगंज

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!