Advertisement

पठानकोट में ट्रैफिक लाईटों की दरकार :

http://satyarath.com/

पठानकोट में ट्रैफिक लाईटों की दरकार :

 

रिपोर्ट समीर गुप्ता ब्यूरो चीफ पठानकोट पंजाब —

जिला पठानकोट में पड़ते विभिन्न महत्वपूर्ण चौक चौराहों पर ट्रैफिक लाईटों की आवश्यकता पिछले लंबे समय से लगातार महसूस की जा रही है। ट्रैफिक लाईटों के न होने के चलते पठानकोट शहर में गांधी चौक, पीर बाबा चौक, बस स्टैंड के बाहर, काली माता मंदिर की तरफ और इंदिरा कालोनी मेन गेट पर अक्सर जाम जैसी स्थिति बनी रहती है। इसके चलते आम नागरिक को हर रोज ट्रैफिक जाम समस्या से जूझना पड़ता है। यदि हम जिला पठानकोट में पड़ते दूसरे महत्वपूर्ण प्वाइंट्स की बात करें तो मलकपुर स्थित जिला प्रशासन कंपलेक्स के बाहर पड़ते चौक पर, मामून कैंट चौक , सुजानपुर जी टी रोड की तरफ , सरना पठानकोट सीटी रोड़, मनवाल जुगियाल टी प्वाइंट, सिब्बल चौक राज हस्पताल के समीप, एमडीके स्कूल से शहर की और ट्रैफिक लाईटों की सख्त जरूरत है। हम जिला प्रशासन को अपने माध्यम से अपील करते हैं कि ट्रैफिक समस्या के हल के लिए और दुर्धटना बचाव हेतु इन स्थानों पर लाईट्स लगवाने की चेष्टा करें।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!