सिंगरौली से सुनील पांडे की रिपोर्ट
अवैध उत्खनन कर्ताओं पर जिला प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्यवाई: रेत माफियाओं में मचा हड़कंप
सिंगरौली:– कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक एवं उपखंड अधिकारी(राजस्व) नगर पुलिस अधीक्षक तथा जिला खनि अधिकारी ए.के. राय के मार्गदर्शन में खनिज विभाग में पदस्थ सहायक खनि अधिकारी कपिल मुनि शुक्ला एवं डॉक्टर विद्याकान्त तिवारी साथ में मुनेंद्र सिंह सर्वेयर खनिज अमला कोतवाली बैढ़न से पुलिस बल लेकर सिंगरौली उपखंड क्षेत्र अंतर्गत खनिजो के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण की सघन जांच की गई। जिसमें ग्राम हर्रहवा में लावारिस रूप से डंप/भंडारित खनिज रेत लगभग 105 घन मीटर तथा 10डम्फर को जप्ती की कार्यवाही की गई ।
बलियारी में अवैध मुरुम उत्खनन पर की गई कार्यवाई
बलियरी से खनिज मुरुम का अवैध उत्खनन करके विक्रय किये जाने की सूचना पर अवैध उत्खनन कर्ता राजेश शाह पिता मूलचन्द्र शाह निवासी जमुआ की JCB मशीन के साथ 03 ट्रैक्टर ट्रॉली को खनिज मुरुम का अवैध उत्खनन/परिवहन करते हुये पाये जाने पर जप्ती कर थाना कोतवाली बैढ़न में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया। अवैध रूप से उत्खनित खनिज मुरुम गढ्ढे की पैमाइश किया जाकर उत्खनित मात्रा का खनिज नियमो के तहत प्रकरण तैयार कर दंडात्मक कार्यवाही हेतु कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
स्थानीय पुलिस की खुली पोल
यह कारोबार लंबे समय से चल रहा था अचानक से कलेक्टर के आदेश के बाद खनिज विभाग ने करवाई किया तो पुलिस विभाग का पोल ही खुल गया। जानकारी के मुताबिक इन अवैध कारोबारी से कोतवाली पुलिस को महीने में लाखों रुपए मिलते थे। इसलिए कोतवाली थाना के नाक के नीचे यह कारोबार चल रहा था।