रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
डुमरी,गिरिडीह
लालचंद महतो विचार मंच द्वारा एक रायशुमारी कार्यक्रम की हुई बैठक

डुमरी :लालचंद महतो विचार मंच डुमरी विधानसभा द्वारा इसरीबाजार तेरापंथी कोठी में दिन रविवार को एक रायशुमारी कार्यक्रम व बैठक किया गया, जिसकी अध्यक्षता अभिभावक एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर महतो तथा संचालन मणि गोप ने किया, उपस्थित सभी लोगों ने स्व लालचंद महतो के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके विचारों को आत्मसात करने का सकंल्प लिया, बैठक में मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित स्वर्ग लालचंद महतो के भाई इन्द्रदेव महतो ने लोगों को संबोधित करते हुए केन्द्र सरकार और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला जंहा केंद्र सरकार पर महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी को लेकर कई सवाल उठाए, वही झामुमो के सरकार में पंचायत से लेकर प्रखंड तक भ्रष्टाचार व्याप्त है, वही स्व लालचंद महतो के विचारों को आगे ले जाने संकल्प लेते हुए जनता के सुख दुख में सदेव खड़े रहने का आश्वासन दिया, हिंद मजदूर युनियन के महासचिव वतन महतो ने भी राज्य सरकार के रैवये से पूरा प्रदेश त्रस्त हैं उन्होंने कहा डुमरी के उत्तराखण्ड में 18 पंचायत आते हैं लेकिन कॉलेज सिर्फ एक है, चार बार विधायक व मंत्री रहने के बावजूद शिक्षा बदहाली पर है, वही अशोक जैन को लालचंद महतो विचार मंच का विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव किया गया,
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित
चेतलाल महतो उमेश सिंह ,किशोर महतो, टुकन महतो, संदीप पटेल, मुन्ना मंडल, फारूक अंसारी ,कैलाश ठाकुर, प्रयाग साव, कमल महतो,राजेश शर्मा,प्रेमलता कुमारी, सादिक खान,पुरन सिंह, सुमित्रा देवी, घनश्याम महतो सहित सेंकड़ों लोग उपस्थित।













Leave a Reply