रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
डुमरी, गिरिडीह
अगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एसडीपीओ ने की सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक
डुमरी:आगामी लोक सभा चुनाव के मद्देनजर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में अनुमंडल के सभी थाना प्रभारी की एक बैठक मधुबन गेस्ट हाउस में हुई , बैठक मैं एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने सभी थाना प्रभारियों को चुनाव के दौरान क्षेत्र में आने वाले फोर्स को सुविधा उपलब्ध कराने, एरिया डोमिनेशन कर लोगो को निर्भीक होकर मतदान करने को लेकर प्रेरित करने , स्ट्रॉन्ग रूम और ईवीएम रखने वाले रूम में सिकेरूटी सुविधा बहाल करने सहित 32 गिरीडीह और 33 डुमरी में डुमरी अनुमंडल क्षेत्र मैं पड़ने वाले के रूट चाट को लेकर कई दिशा निर्देश दिए, इसके अलाव ,रूट वेरीफिकेशन नक्सल , अपराधी एवं अन्य बातों पर चर्चा की गई बैठक मैं डुमरी थाना प्रभारी प्रिन्नन शर्मा, निमियाघाट थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह, मधुवन थाना प्रभारी जगरनाथ पान, खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कुमार हरलाडीह ओपी प्रभारी दीपक कुमार, पीरटंड थाना प्रभारी गोतम कुमार आदि उपस्थित थे।














Leave a Reply