न्यूज़ रिपोर्टर मनोज श्री डूंगरगढ़ 3 मई
जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने पालनहार योजना के तहत शैक्षणिक सत्र 2023-24 के दौरान लाभान्वित हो रहे वार्षिक सत्यापन से वंचित बच्चों का सत्यापन जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। स्कूलों में अध्ययनरत पात्र बच्चों के वार्षिक सत्यापन के लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को तथा आंगनबाड़ी में पंजीकृत 0-6 वर्ष के बच्चों के वार्षिक सत्यापन करवाने के लिए उपनिदेशक महिला बाल विकास को निर्देशित किया गया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल.डी.पंवार ने बताया कि जिले में “पालनहार योजना” के अन्तर्गत शैक्षणिक सत्र-2023-24 के लिए लाभांवित हो रहे कुल 13 हजार 912 बच्चों में से अब तक 12 हजार 715 का वार्षिक सत्यापन हुआ है। 1 हजार 197 बच्चे वार्षिक सत्यापन से वंचित है।
बीकानेर-पालनहार योजना में वार्षिक सत्यापन से वंचित बच्चों का करवाना होगा सत्यापन, कलेक्टर ने दिए निर्देश


















Leave a Reply